Breaking News

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में एलुमनाई एसोसिएशन की मीटिंग संपन्न हुई l

 

मीटिंग की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अध्यक्ष एलुमनाई एसोसिएशन प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने की l

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में एलुमनाई एसोसिएशन की मीटिंग संपन्न हुई l मीटिंग की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अध्यक्ष एलुमनाई एसोसिएशन प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने की l कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय के एलुमनाई देश विदेश में महत्वपूर्ण स्थानों पर अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि हम उन एलुमनाई को विश्वविद्यालय के साथ में जोड़ें और उनके सहयोग से अपने विश्वविद्यालय को और ऊंचाई तक ले जाएं l उन्होंने बताया कि एलुमनाई को जोड़ने हेतु वेब पोर्टल की शुरुआत हो चुकी है 
और आज 3 दिन के अंदर ही लगभग 1000 पूर्व छात्रों ने वेब पोर्टल के द्वारा पंजीकरण करा लिया हैl उन्होंने बताया एलुमनाई एसोसिएशन के द्वारा प्रति 3 माह पर एक पत्रिका का प्रकाशन किया जाएगा जिसके द्वारा हमारे पूर्व छात्रों के महत्वपूर्ण कार्यों और उनके लेखों का प्रकाशन होगाl उन्होंने कहा कि नवंबर माह में एलुमनाई अवार्ड का कार्यक्रम आयोजित होगा जिसकी प्रक्रिया सितंबर माह से शुरू कर दी जाएगीl

 एक अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम एलुमनाई मीट का आयोजन विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस के अवसर पर 9 फरवरी को आयोजित किए जाने का प्रस्ताव रखा गया l उन्होंने यह भी बताया की एलुमनाई एसोसिएशन सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान ज्यादा से ज्यादा दें जिससे कि समाज के प्रति उनके दायित्वों का निर्वहन हो सके विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा डॉक्टर गौर हरी सिंघानिया के नाम से लेक्चर सीरीज शुरू करने पर भी प्रस्ताव रखा गयाl एलुमनाई एसोसिएशन के लोगो ने गीत और झंडे का डिजाइन बनाने हेतु हैकथन के आयोजन का भी प्रस्ताव रखा हैl 
जल्द से जल्द एलुमनाई का ब्रोशर भी तैयार किया जाएगा l इस मौके पर एलुमनाई एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमोहन रोहतगी, कोषाध्यक्ष विजय पांडे, सचिव डॉ सुधांशु राय, एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉ अवध दुबे, प्रोफेसर आरसी कटियार, डीन पेयर प्रोफेसर सुविद्या अवस्थी, संस्थापक सदस्य डॉक्टर उमेश पालीवाल, डॉक्टर हरीभाऊ खांडेकर हेल्थ साइंसेज के निदेशक डॉ प्रवीण कटियार समाज कार्य के निदेशक डॉ संदीप सिंह ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर संजीव तिवारी और एग्जीक्यूटिव मेंबर उमंग अग्रवाल एवं अर्जित गुप्ता ऑनलाइन उपस्थित रहे।


No comments

Thank you