Breaking News

सीएसए विश्वविद्यालय में हुआ ड्रोन का सफल परीक्षण,ड्रोन के जरिए खेती में आएगी नई क्रांति। ड्रोन परीक्षण के दौरान स्वम मोबाइल से तस्वीर कैद करते नजर आए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह


विपिन सागर (मुख्य संपादक)

 
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मुख्य परिसर में ड्रोन का सफल परीक्षण किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने ड्रोन को रवाना किया। उन्होंने किसानों की आय एवं उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए ड्रोन का आज परीक्षण किया। इस अवसर पर ड्रोन के विशेषज्ञों द्वारा कुलपति को ड्रोन की तकनीक एवं उसके प्रयोग में ली जाने वाली सावधानियों तथा उपयोगिता के संबंध में विस्तार से बताया गया।  साथ ही विशेषज्ञों द्वारा कुलपति को बताया गया कि ड्रोन के माध्यम से 8 घंटे में 30 हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि रक्षा रसायनों एवं उर्वरकों का छिड़काव करके कम रसायन से अधिक क्षेत्रफल में छिड़काव व  लागत में कमी लाते हुए आय में वृद्धि की जा रही सकेगी। इस नई तकनीक के प्रयोग से सब्जियों फलों एवं उद्यानिकी फसलों में भी 10 मीटर की ऊंचाई तक फसलों में लगने वाले कीट रोगों के नियंत्रण में सुगमता प्राप्त होगी। वही विश्विद्यालय के कुलपति ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के वित्त सहयोग से यह ड्रोन लाया गया है। जिससे किसानों के प्रक्षेत्रों पर अधिक से अधिक ड्रोन का प्रयोग किया जा सके और किसान लाभान्वित सके। ड्रोन के परीक्षण के दौरान विश्विद्यालय के कुलपति स्वम अपने मोबाइल में ड्रोन की तस्वीर कैद करते हुए नजर आए। इस अवसर पर निदेशक प्रसार डॉक्टर आर के यादव, कुलसचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय, डॉ मुनीश कुमार, मारूत ड्रोन्स हैदराबाद के  ड्रोन विशेषज्ञ उदय किरन,डॉ महक सिंह एवं मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान,सहित विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य,अधिकारी एवं वैज्ञानिक  गण उपस्थित रहे।

No comments

Thank you