Breaking News

इस विश्वविद्यालय में इन्वेस्टर्स समिट मीट का हुआ भब्य आयोजन


विपिन सागर (मुख्य संपादक)

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कैलाश भवन प्रेक्षागृह में आज यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत इन्वेस्टर्स सम्मिट मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जल संरक्षण संदेश के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री प्रवीर कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवा सरकारी नौकरी के साथ ही रोजगार के अन्य विकल्प भी तलाशें। 

कार्यक्रम में प्रदेश के ओजस्वी मा. मुख्यमंत्री योगी श्री योगी आदित्यनाथ जी के संदेश को भी सुनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को रोजगार युक्त बनाए जाने के लिए कई उदाहरण भी पावर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुत किए। उन्होंने प्रदेश में 10 फरवरी से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य उद्यमिता के क्षेत्रों की भी जानकारी हासिल करनी चाहिए जिससे कि सरकारी नौकरियों के अतिरिक्त दूसरे उद्यमों के माध्यम से भी आगे बढ़ सके। उन्होंने कृषि क्षेत्र में कृषक उत्पादक संगठन (एफ़पीओ) बनाकर तथा एकीकृत कृषि प्रणाली अपना कर किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे  छात्रों एवं कृषक हितेषी शिक्षा, शोध एवं प्रसार गतिविधियों के कार्यक्रमों की प्रगति आख्या  प्रस्तुत की। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी निदेशक शोध डॉ विजय कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम में सीएसए के अतिरिक्त कानपुर विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने भी प्रदान किया है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सचिव,उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड निशा अनंत भी उपस्थित रहीं। 
अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद कानपुर के मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर  कुमार ने दिया। जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर श्वेता यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सी एल मौर्य, डॉक्टर मुनीष गंगवार,डॉक्टर आरके यादव, विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान सहित अन्य शिक्षक वैज्ञानिक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

No comments

Thank you