हैलो में B.H.U से बोल रहा हूं प्रो विनय पाठक की खबर नही रोकी तो सीधे हत्या ही होगी। तुम भी फर्जी हो और मुख्य मंत्री भी, फोन पर धमकी देने वाले ने कहा मुख्य मंत्री ने जबरजस्ती कब्जाया है गोरखपुर का मठ दा हिंदी न्यूज के पास है इसका सबूत। मुकदमा हुआ दर्ज।
विपिन सागर (मुख्य संपादक)
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की खबर लिखने पर दा हिंदी न्यूज के रिपोर्टर विपिन सागर को धमकियां मिलना शुरू हो गई हैं। रविवार देर शाम लागभग 7:30 पर एक फोन आया जिसका नंबर 9450340721 है। उक्त शातिर व्यक्ति ने अपने को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का कर्मचारी बताया, और विनय पाठक की चर्चा करते हुए कहा जिस तरह से खबर लिख रहे हो आज नहीं तो कल हत्या कर दी जाएगी। रिपोर्टर विपिन सागर ने जब उसकी बात सुनकर विरोध किया तो फोन पर और बड़ी धमकियां देने लगा साथ ही मुख्यमंत्री को भी बुरा भला कहने लगा और कई गंभीर आरोप लगाए कहा मुख्यमंत्री ने गोरखपुर मठ को धोखे से कब्जाया। इस बात का प्रूफ है दा हिंदी न्यूज पर। धमकी देने वाले युवक ने यह भी बताया कि हमारा बड़ा सिंडिकेट है। कोशिश कितनी भी कर ले UPSTF और सरकार कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे। पीड़ित पत्रकार ने कानपुर के कल्याणपुर थाने में जान से मारने की धमकी देने के मामले युवक पर आईपीसी की धारा 504, 507 में मुकदमा दर्ज करा दिया है। वही देर रात कानपुर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी से बात हुई तो, उन्होंने कहा मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और जल्द से जल्द धमकी देने वाले और दिलवाने वाले दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी।
धमकियों से दा हिंदी न्यूज की खबरें नही रूखेंगी आपको हमारी खबरें लगातार मिलती रहेंगी।
एक नई खबर के साथ जल्द होंगे।
No comments
Thank you