Breaking News

विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार :- उत्तर प्रदेश में हेराफेरी और नियुक्ति में भ्रष्टाचार करने वाले कुलपति से छीना चार्ज। प्रदेश के एक और कुलपति पर लटकी है तलवार जल्द हो सकती है कार्यवाही, नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का लगा है इन पर भी आरोप।


विपिन सागर (मुख्य संपादक)

भ्रष्टाचार के मामले में देशभर के कुछ कुलपति अब्बल होते जा रहे हैं। अगर देश भर के सभी कुलपतियों की संपत्ति की जांच कराई जाए तो शायद कुलाधिपति की संपत्ति से कहीं ज्यादा निकले। बेशुमार अधिकारों की बजह से भ्रष्टाचार से लिप्त कुलपति करोड़ों अरबों रुपए के घोटाले करने में जुटे हुए हैं। 
ऐसा ही एक मामला फिर आया है, उत्तर प्रदेश के डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर रवी शंकर पर उन्हीं के शिक्षकों ने आरोप लगाया है। अपने खासम खास लोगों को प्रमोशन देने एवं दीपोत्सव जैसे मामले में घोटाले के संबंध में शिकायत की गई थी। जिसके बाद जांच हुई तो मामला सही निकला जांच में और भी खुलासे हुए जिसमें कुलपति ने अपने सगे संबंधी सहित पैसे लेकर अन्य लोगों को भी विश्वविद्यालय में नियुक्त कर दिया। आखिर क्या कमी रहती है, विश्वविद्यालय के कुलपति पर जिसके बावजूद करोड़ों अरबों रुपए के घोटाले लगातार किए जा रहे हैं।
हालांकि अवध विश्वविद्यालय के कुलपति को कुलाधिपति ने इस्तीफा लेकर प्रयागराज के प्रोफेसर रज्जू भैया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश सिंह को अवध विश्वविद्यालय का अतिरिक्त भार दिया है।

क्या घोटाले करने वाले कुलपतियों को केवल इस्तीफा ही देना होगा या जेल की रास्ता भी दिखानी चाहिए। 
अगर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सभी विश्वविद्यालय की जांच कराएं तो तमाम ऐसे विश्वविद्यालय हैं प्रदेश में जहां घोटालों का अंबार लगा हुआ है।
सूत्रों की माने तो प्रदेश में एक विश्वविद्यालय के कुलपति पर ऐसे ही मामले में जांच चल रही है। जहां मामला नियुक्तियों को लेकर के हैं। हालांकि कुलपति अपने सोर्स और सिस्टम के चलते बचाव में लगे हुए हैं, लेकिन मामला बन नहीं पा रहा है। हालांकि कुलपति जी स्वयं समझ चुके हैं मामला पूरी तरह फस चुका है। द हिंदी न्यूज़ दावा नहीं करता लेकिन दावे के साथ यह कह तो सकता है कि अगर सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों की जांच हुई तो यह तय है, तमाम कुलपतियों को जेल की रास्ता देखनी पड़ेगी। आखिर कब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल की निगाह भ्रष्टाचार कुलपतियों पर पड़ेगी। और शिक्षा के मंदिरों से भ्रष्टाचार खत्म होगा

No comments

Thank you