सात माह की बेटी अन्विका के पैर पूज कर ज्योति प्रकाशोत्सव की रस्म मनाई
विगत 5 वर्षों से ज्योति वर्मा निर्धन परिवार में जन्म लेने वाली नवजात कन्याओं के जन्म पर ज्योति प्रकाशोत्सव की रस्म करती आई हैं जिसमें बच्ची के माता पिता का सम्मान, बच्ची का जन्मोत्सव , पैर पुजन की रस्म, उपहार वितरण, मंगल गीत, मंगल तिलक, रंगोली सजाने की प्रथा के साथ-साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधित संकल्प पत्र भरवाने के साथ संकल्प दिलवाया जाता है।
चूंकि दस वर्षों के पश्चात इस वर्ष माता रानी की कृपा से ज्योति वर्मा जी के घर स्वयं कन्या का जन्म हुआ है ।अतः नारी शक्ति फाउंडेशन ने इस वर्ष ज्योति वर्मा और अरविंद राय की बेटी अन्विका के पैर पूज कर ज्योति प्रकाशोत्सव की रस्म अदा की व युगल जोड़े को बेटी बचाओ के संकल्प के साथ रक्षा सूत्र भी बांधा।
इस मौके पर कविता दीक्षित, सुनीता चौधरी, मोनिका सविता, तनुज पंकज, रेनू वर्मा , संध्या शर्मा उपस्थित रहें एवं नवप्रभात संस्था के सदस्यों मीरा जैन, मनीष तिवारी, अनिल जैन, सुभाष खन्ना, खुशी सिंह , श्रीगोपाल तुलसियान व माला ने नारी शक्ति के सभी सदस्यों को अंग वस्त्र उड़ा कर सम्मान किया । नवप्रभात समिति के सदस्या व संस्कृतविद डॉ0 आशा पाण्डेय ने अंत मे सभी का मुँह मीठा करवाया व धन्यवाद प्रकट किया
No comments
Thank you