Breaking News

आवास विकास और कल्याणपुर में रोड किनारे लगाकर जमकर गैस रिफिलिंग करते हैं सत्य साईं गैस एजेंसी के लोडर वाहन अधिकारियों ने दी चेतावनी


मनोज गौड़ की रिपोर्ट

त्योहारों को देखते हुए जिला पूर्ति विभाग कानपुर ने अपने कड़े तेवर दिखाते हुए समस्त गैस वितरक को कड़े निर्देश दिए हैं। कहा है जिस गैस गोदाम की शिकायत आई तो फिर खैर नहीं। हालांकि कानपुर में कई जगह से उपभोक्ताओं ने शिकायत भी की है लोडर गाड़ियों से आने वाली गैस में ना तो ठीक से तोल की जाती है। और ना ही ठीक से पेकिंग लगी होती है। जिसको देखते हुए भी अपूर्ति विभाग ने कड़े निर्देश दिए हैं। 
अधिकारी के कड़े निर्देश का आदेश

बात करें कानपुर के सत्य साईं गैस एजेंसी की आवास विकास 3 और कल्याणपुर में चलने वाले लोडर वाहन, रोड किनारे गाड़ियां लगाकर जमकर गैस रिफिलिंग करते हैं। हालांकि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से उपभोक्ताओं ने की लेकिन कोई खास कार्यवाही भी नहीं होती। सूत्रों की माने तो रिफलिंग करने वाले लोगो की सेटिंग सुपर तक बनी रहती है। द हिंदी न्यूज़ जल्द एक बड़ा खुलासा करेगा गाड़ियों के नंबर सहित कि किस तरह गैस रिफलीग करते हैं गैस माफिया।

No comments

Thank you