आवास विकास और कल्याणपुर में रोड किनारे लगाकर जमकर गैस रिफिलिंग करते हैं सत्य साईं गैस एजेंसी के लोडर वाहन अधिकारियों ने दी चेतावनी
मनोज गौड़ की रिपोर्ट
बात करें कानपुर के सत्य साईं गैस एजेंसी की आवास विकास 3 और कल्याणपुर में चलने वाले लोडर वाहन, रोड किनारे गाड़ियां लगाकर जमकर गैस रिफिलिंग करते हैं। हालांकि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से उपभोक्ताओं ने की लेकिन कोई खास कार्यवाही भी नहीं होती। सूत्रों की माने तो रिफलिंग करने वाले लोगो की सेटिंग सुपर तक बनी रहती है। द हिंदी न्यूज़ जल्द एक बड़ा खुलासा करेगा गाड़ियों के नंबर सहित कि किस तरह गैस रिफलीग करते हैं गैस माफिया।
No comments
Thank you