Breaking News

विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चलायेंगे ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों के लिये जल एवं अन्न की व्यवस्था का अभियान




गर्मी में जल पिलाओ पक्षी बचाओ अभियान 

आज दिनांक 19 अप्रैल 2024 को विश्वविद्यालय परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन.सी.सी. इकाईयों द्वारा ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों हेतु जल एवं अन्न की व्यवस्था हेतु कार्यक्रम सेवा उद्यान, विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। गर्मियों में पानी की कमी के कारण पक्षी प्यासे रह जाते हैय उसी के दृष्टिगत पक्षियों को जल एवं अन्न सुगमता से उपलब्ध कराने के उदे्श्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय का उदे्श्य है कि Ecosystem में रह रहा प्रत्येक प्राणी अच्छे से अपना जीवन जिये तथा विद्यार्थियों में पक्षियों एवं जानवरों के प्रति सहयोग की भावना उत्पन्न हो तथा उनमें मानव एवं प्राणियों की सेवा का भाव बढ़े। 

आज के कार्यक्रम में परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाईयों एवं एन.सी.सी. की 17 यू0पी0 गर्ल्स बटालियन एवं 3 यू0पी0 एअर स्क्वाड इकाईयों के कैडेट्स ने मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक के साथ पक्षियों के लिये पानी एवं अन्न के लिये पात्र पेड़ों पर लटकाये एवं सेवा उद्यान में विभिन्न जगहों पर पात्र स्थापित किये। यह पात्र मिट्टी एवं कबाड़ में फेके जाने वाले पदार्थों से बनाये गये थे। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कबाड़ से कमाल के अन्तर्गत इन पात्रों को बनाया।

इस अवसर पर मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको एवं एन.सी.सी. कैडेट्स को प्राणियों की सेवा के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा सेवा कार्य वास्तविक में होना चाहिये Twitter या Facebook पर दिखाने के लिये नहीं। उन्होनें कहा कि विद्यार्थियों का दिन का कुछ समय प्राणियों की सेवा के लिये देना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्राणियों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। उन्होंने कहा कि जो पात्र आज लगाये गये है उन पात्रों में विद्यार्थी जल एवं अन्न भी प्रतिदिन डालें। मा0 कुलपति जी ने विद्यार्थियों से कहा वे पक्षियों के लिये जल एवं अन्न की व्यवस्था अभियान चलायेंगें। तीन माह में वे 1100 पात्र पक्षियों के लिये स्थापित करें। सभी स्वयंसेवकों एवं कैडेट्स ने इस अभियान में सहजता से प्रतिभाग करने में अपनी सहमति प्रदान की और विद्यार्थी तीन माह में इस अभियान के अन्तर्गत 1100 पात्र विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित करेंगें।   
   
विश्वविद्यालय परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ0 श्याम मिश्रा ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मानस उपाध्याय, डॉ0 पंकज द्विवेदी, डॉ0 स्नेह पांडेय, डॉ0 पुष्पा ममोरिया एवं एन.सी.सी. इकाई 3 यू0पी0 एअर स्क्वाड के प्रभारी डॉ0 अंकित त्रिवेदी, मीडिया प्रभारी डॉ0 विशाल शर्मा तथा हार्टिकल्चर प्रभारी डॉ0 हिमांशु त्रिवेदी आदि उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का संयोजन विश्वविद्यालय परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना के उप समन्वयक एवं कुलानुशासक डा0 प्रवीन कटियार ने किया। कार्यक्रम के संयोजन में कुलदीप, ओजस्वी, नीरज, मयंक, मेहा, सिमरन, अमित, भक्ति, श्रेयशी, सूर्यांशु आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

No comments

Thank you