गैंगरेप - जब इतना बड़ा अधिकारी बना बलात्कारी तो कैसे होगा गांव का विकास
विपिन सागर (रिपोर्टर)
कानपुर- परिजनों के तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने 24 घंटे तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की और लेखपाल को बचाने में जुटी रही देर रात जानकारी पाकर एसपी आउटर मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए तब जाकर सोमवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा है।
कानपुर के ककवन में लेखपाल समेत चार लोगों ने मिलकर दलित किशोरी से गैंग रेप किया पीड़िता गर्भवती हुई तो परिजनों को इस बात का पता चला।
लेखपाल एवं अन्य 3 आरोपियों ने गर्भपात का दबाव बनाया पीड़िता के पिता की तहरीर पर सोमवार को पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया बता दे आपको 15 वर्षीय नाबालिग को गांव का ही करण उर्फ बबुआ बिल्हौर तहसील ले गया था काम का झांसा देकर वही लेखपाल संघ का अध्यक्ष रंजीत बरवार दो साथियों संग बहला-फुसलाकर ले गया। पीड़िता का आरोप है चारों ने गैंगरेप किया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। ये पहली बार नही था कई बार ब्लैकमेल करके भी उसके साथ दुष्कर्म किया पीड़िता जब गर्भवती हो गई तो चारों के पैरों तले जमीन खिसक गई, एएसपी आउटर ने बताया है कि गैंग रेप पास्को वह दलित समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
No comments
Thank you