Breaking News

कानपुर विश्वविद्यालय में लग रहा है दीपोत्सव मेला अपने घर सजाने के लिए आप भी जा सकते हैं मेले में कम कीमतों में सज जाएगा आपका पूरा घर


विपिन सागर (रिपोर्टर)

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में 29 व 30 अक्टूबर को दीपोत्सव मेले में अपने घर सजाने के लिए कम रुपए में खूबसूरत चीजों का मेला लगेगा विश्वविद्यालय के बैचलर ऑफ फाइन आर्ट के छात्रों ने जमकर मेहनत की और उसके साथ ही तरह-तरह के दिए कैंडल और भी तमाम प्रकार की चीजें तैयार की।
जिससे आपका घर खूबसूरत लगेगा वैष्णव फाइन आर्ट प्रथम एवं फाइनल ईयर के छात्रों ने जमकर मेहनत की फाइनल के छात्र छात्राएं चारू सिंह जानवी कोमल श्रवण जय सिद्धार्थ मौर्य संध्या चौरसिया अनामिका यादव आदि छात्र रहे उन्होंने बताया कि इन सभी की कीमत ₹100 से लेकर ₹400 तक रहेगी जो कि आपके घरों को खूबसूरत तरीका से सजा देगा। आप भी विश्वविद्यालय से इन सभी को खरीद सकते हैं।

No comments

Thank you