Breaking News

देखिए कैसें रिश्वत लेती है उत्तर प्रदेश की महिला पुलिस

विपिन सागर (रिपोर्टर)

सब कहते है कोर्ट और पुलिस लाइन में अगर किसी को लगा दो तो काली कमाई नही होती लेकिन लेकिन ऐसा नही हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक महिला सिपाही कोर्ट में बैठ कर अपनी काली कमाई जमकर कर रही है। ये पूरा मामला उन्नाव जिला कोर्ट का है जहां एक पीड़ित से महिला सिपाही ने अच्छी पैरवी के नाम पर मोटी काली कमाई की मांग की अपने हित के लिए पीड़ित ने महिला सिपाही को मोटी रकम भी देदी लेकिन पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में गया जहां महिला सिपाही पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर जांच एक अधिकारी को दे दी अब देखना ये है कि इसमें कितनी दोषी पाई जाएगी महिला सिपाही।


No comments

Thank you