विपिन सागर (रिपोर्टर)
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में (द हिंदी न्यूज़) द्वारा लिखी गई खबर का संज्ञान लेते हुए असिस्टेंट रजिस्ट्रार ज्ञानेंद्र शुक्ला ने, अपने कामों में सराहनीय पहल दिखाई।
पीजीटी का रिजल्ट आने के बाद छात्रों की भीड़ खूब दिखाई दी। जिसकी गंभीरता देखते हुए 3 दिनों में ही लगभग 1000 डिग्रियां बांट दी गई। जबकि इन डिग्रियों की रफ्तार प्रतिदिन के हिसाब से बात करें तो महज 40 से 50 थी और अब इनकी रफ्तार तेज होगई। सूत्र बताते हैं असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने प्रतिदिन देर शाम तक रुक कर इन डिग्रियों को छपवाया ताकि किसी बच्चे का भविष्य बर्बाद ना हो सके। जिसको छात्र एवम उनके परिजन सराहनीय पहल भी कह रहे हैं। हालांकि इस पूरे मामले पर जब असिस्टेंट रजिस्टर ज्ञानेंद्र शुक्ला से बात करने की कोशिश की तो यह कहते नजर आए। छात्र हित के लिए में ना समय सीमा देखूंगा और ना ही छात्रों की नाराजगी।
No comments
Thank you