कानपुर के इस अधिकारी ने डिग्री कॉलेजों में जा कर लिया वैक्सीनेशन का जायजा
विपिन सागर (मुख्य संपादक)
कानपुर- मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर डॉ0 महेंद्र कुमार के द्वारा महाविद्यालयों में हो रहे वैक्सीनेशन कार्यों का निरीक्षण किया ।उन्होंने वीएसएसडी कॉलेज नवाबगंज तथा डीएवी कॉलेज, सिविल लाइंस का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उपस्थित क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के द्वारा बताया गया कि क्रमशः महाविद्याल में लगभग 4000 व 9500 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते कहा कि जिन छात्रों को कॉविड का टीका नहीं लगा है, उनको चिन्हित कर उनका टीका लगवाया जाए।विद्यालयों में चल कोविड वैक्सिनेशन जागरूक करने हेतु वोलेंटियर्स तथा एनसीसी कैडेट्स को भी लगवा कर सभी छात्र छात्राओं को महाविद्यालयों में हो रहे टीकाकरण के विषय में जानकारी दी जाए। क्लास शुरू होने के पूर्व अध्यापकगण अनवैक्सिनेट छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगवाने हेतु बताया जाए।उन्होंने कहा कि प्रतिदिन जनपद के विभिन्न विश्व विद्यालयों में कोविड वैक्सिनेशन कैंपो का आयोजन किया जा रहा है ।सभी जनपद वासियों से अपील है कि जिन लोगो ने अभी तक प्रथम डोज नही लगवाई है तथा जिनकी द्वितीय डोज ड्यू हो गई है और उन्होंने अभी तक डोज नहीं लगवाई है वे व्यक्ति कोविड वैक्सिनेशन अवश्य करवाए ।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से भी वैक्सीनेशन की जानकारी ली गई।
No comments
Thank you