CSJM विश्वविद्यालय के विद्यार्थी बनेंगे वृद्धजनों के दोस्त: डॉ सुधांशु राय
विपिन सागर (मुख्य संपादक)
कानपुर- छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग ,एनएसएस, एनसीसी और पुरातन छात्रों के संगठन के संयुक्त प्रयास से बिठूर स्थित आरोहम ओल्ड एज होम में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत एकल आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं मीरा रानी सामाजिक उत्थान संस्थान के सहयोग से मेडिकल कैंप एवं काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ उमेश पालीवाल डॉ सुधांशु राय,डॉ. एस.पी. वर्मा ,डॉ अजय खन्ना, डॉ. अजय प्रताप एवं डॉ उर्वशी द्वारा किया गयाl
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के डॉ सुधांशु राय ने कहा कि आज के समय में युवाओं के अंदर सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना अत्यंत आवश्यक है, डॉ सुधांशु राय ने एक रचनात्मक पहल के अंतर्गत ओल्ड एज होम में रह रहे प्रत्येक वृद्ध जनों की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के 1-1 छात्र छात्राओं को लेने को कहा जिसमें वे एक दोस्त की भूमिका के रूप में वृद्ध जनों से निरंतर संवाद स्थापित करते रहेंगे जिस पर तुरंत ही समाज कार्य की छात्रा प्रियंका वर्मा ने ओल्ड एज होम में रह रहे विजयपाल जैन के दोस्त वन कर अपनी जिम्मेदारी निभाई l आरोहम ओल्ड एज होम के प्रमुख डॉ उमेश पालीवाल ने कहा कि बुजुर्गों को आत्मसम्मान की आवश्यकता होती है इस उम्र में कोई सुनने वाला नहीं होता है उन्होंने छात्र छात्राओं से इन बुजुर्गों को अपने अभिभावक के रूप में व्यवहार करने को कहा और एक दोस्त के रूप में उनके साथ समय व्यतीत करने को कहा l समाज कार्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.एस.पी. वर्मा ने टीम वर्क के साथ अन्य गांवों में भी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम कराने को कहा, उन्होंने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक,सामाजिक, व आध्यात्मिक स्वास्थ्य पर भी बल दिया ।उन्होंने वृद्धजनों के अकेलेपन को दूर करने के लिए छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया l इस्कॉन मंदिर के सदस्य श्री मुकेश पालीवाल ने कहा यहां पर विद्यार्थी इन बुजुर्गों से काफी कुछ सीख सकते हैं बस आवश्यकता है तो ऐसी भावना विकसित करने की l
मीरा रानी सामाजिक संस्थान के सचिव डॉ अजय खन्ना ने कहा कि आज छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के साथ मिलकर इस मेडिकल कैंप का आयोजन करने पर अत्यंत हर्ष हो रहा है और आगे भी इस तरह के के कार्य संयुक्त रूप से किए जाएंगेl विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया तो वही डॉक्टर उर्वशी ने कहा कि आज समय की जरूरत है कि जब हम सभी लोग अपने शैक्षिक दायित्व के साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करें l ओल्ड एज होम में रह रहे सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी विजयपाल जैन ने बुजुर्ग की परिभाषा को परिभाषित किया l मेडिकल कैंप में डॉ अमिताभ गोयल ने डेंटल डॉक्टर कमलेश्वर वर्मा ने फिजिशियन एवं डॉक्टर सहादान अली ने नेत्र चिकित्सक के रूप में वहां पर आए व्यक्तियों का चेकअप किया l
विश्वविद्यालय की कैंपस एंबेसडर दीप्ति ने कार्यक्रम का संचालन कियाl विश्वविद्यालय के डॉ सुधांशु राय एवं डॉ एस पी वर्मा ने कार्यक्रम का संयोजन किया l इस अवसर पर समाज कार्य विभाग,एनएसएस एवं एनसीसी के निशांत मुकेश प्रभाकर दीप्ति मनीषा अंशु प्रियंका आदि सहित रजत दिक्षित सहयोगी के रुप में उपस्थित रहे l
No comments
Thank you