मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व विद्यालय की छात्राओं के लिए स्वास्थ्य पर एक काउंसलिंग गर्ल्स हॉस्टल में आयोजित
विपिन सागर (मुख्य संपादक)
कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में विश्व विद्यालय की छात्राओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर आयोजित किए जाने वाले मेडिकल कैंप सीरीज में एक काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर नीरज कटियार, एमबीबीएस, एमएस (गाइनेकोलॉजी) छात्राओं तथा विभिन्न विभागों के फैकेल्टी सदस्यों को विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिए।
डॉ नीरज कटियार ने इस प्रकार की काउंसलिंग सेशन आयोजित करने के लिए माननीय कुलपति जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्राओं के हित में विशेषकर हॉस्टल में रहने वाली, इस प्रकार के कार्य निरंतर किए जाते रहना चाहिए। आपने छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए पोषण, संतुलित आहार, व्यायाम तथा योग करने के लिए प्रोत्साहित किया। अधिकांश छात्राओं में तनाव तथा लो ब्लड प्रेशर था। छात्राओं को डिप्रेशन तथा सामान्य स्वास्थ्य समस्याएं थी। उन्होंने अगले काउंसलिंग सत्र में छात्राओं से फीडबैक लेते हुए उनके स्वास्थ्य एवं उचित पोषण हेतु आयरन तथा कैल्शियम के टेबलेट भी वितरित करने के लिए कहा ।
काउंसलिंग सेशन का आयोजन मिशन शक्ति नोडल ऑफिसर डॉ रश्मि गोरे एवं श्रीमती अर्पणा कटियार द्वारा किया गया। शिक्षा विभाग की पुरातन छात्रा श्रीमती रश्मि कटियार द्वारा संपूर्ण सत्र में सहयोग किया गया। काउंसलिंग सेशन में छात्राओं के साथ-साथ विभिन्न संकाय के शिक्षिकाओं ने भी परामर्श लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मयूरी, स्मिता इत्यादि उपस्थित रहे।
Indian casino opens to US players by accident - SurahNews
ReplyDeleteIndian 골드 피쉬 카지노 casino opened its doors on Thursday and has 카지노총판모집 attracted 더킹카지노조작 US online players with generous offers 라이브 카지노 사이트 and promotions. The ayadamha.com facility features May 4, 2020