Breaking News

CSJMU जूडो चैम्पियनशिप में एलपीयू ओवर आल चैम्पियन पंजाब यूनिवर्सिटी के केशव को मिला सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब

 
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में चल रहे अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय जूडो (पुरुष) चैम्पियनशिप 2021-22 पुरस्कार वितरण के साथ आज रविवार को संपन्न हो गया। अंतिम दिन फाइनल मैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मुख्य अतिथि संजीव पाठक, क्षेत्रीय संयोजक, क्रीड़ा मंत्री ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उनका उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि सरकार अब खेल की तरफ ज्यादा ध्यान देने लगी हैं। खुद प्रधानमंत्री भी इस मामले में अपनी रूचि दिखा रहे हैं, जो देश के होनहार खिलाड़ियों के लिए स्वर्णिम भविष्य के संकेत हैं। मुख्य अतिथि श्री पाठक ने कहा कि जिन प्रतिभागियों को विजय हासिल नही हुई, उन्हें निराश होने की जरूरत नही है। उन्हें इस हार को भूलकर फिर से जीतने के प्रयास में लग जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि हार-जीत तो हर खेल का हिस्सा है, लेकिन अपनी हार पर निराश न होकर बल्कि खेल में हुई गलतियों से सीख कर आगे बढ़ना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की प्रशंसा करते हुए इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन करवाने के लिए उनका आभाऱ प्रकट किया। 
समापन समारोह के अध्यक्ष प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि  खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं को भविष्य में भी निरंतर आयोजित किया जायेगा, जिससे छात्रों के मन में खेलों के प्रति उत्साह और लगन की भावना बनी रहे। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के बौद्धिक तथा शारीरिक विकास के लिए उसी तरह से आवश्यक है, जैसे जीने के लिए अन्न, जल और वायु। खेलों से दिमाग सक्रिय रुप से कार्य करता है तथा शरीर स्वस्थ रहता है। चैम्पियनशिप में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ओवर ऑल चैम्पियन रही। दिल्ली विश्वविद्यालय दूसरे स्थान पर तथा कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी व सन्त गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर रही। 
 चैम्पियनशिप में -66 किलोग्राम भार वर्ग में पंजाब यूनिवर्सिटी के केशव को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए “बेस्ट जूडोका’’ से सम्मानित किया गया। उन्होंने प्रतिस्पर्धा में अपने प्रतिद्वंद्वी को अपने उम्दा दांव-पेंच दिखाया और अंत में विजय हासिल की।
आज के खेल में ए$बी -73 किलोग्राम भार वर्ग में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के राहुल मिश्रा को गोल्ड, बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के आयुष दत्त को सिल्वर और सन्त गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी के महक प्रीत सिंह तथा यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के हर्ष टोकस को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ। इससे पहले खेले गये मैचों में -100 किलोग्राम भार वर्ग में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के ऋतिक को गोल्ड, डॉ. बी.आर. अंबेडकर यूनिवर्सिटी के ललित को सिल्वर और सन्त गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी के आशीष मलिक तथा इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी, मीरपुर के विशाल को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ। ए$बी -60 किलोग्राम भर वर्ग में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अजय कुमार ने गोल्ड, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के मनी शर्मा ने सिल्वर और डॉ. बी.आर. अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सोहन सिंह व एम.डी. यूनिवर्सिटी (बॉयज) के देवेंद्र नेे ब्रॉन्ज मेडल जीता। 
पूरे चैम्पियनशिप के दौरान स्कूल ऑफ हेल्थ साइंस और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के वालंटियर्स पूरी तनमयता के साथ लगे रहे। हेल्थ साइंस की तरफ से स्वास्थ्य टीम का नेतृत्व डॉ. दिग्विजय शर्मा और डॉ. मुनीष रस्तोगी ने किया। उनके नेतृत्व में विकास कुमार, आदित्य, ज्ञान सिंह आदि वालंटियर्स खिलाड़ियों के प्राथमिक उपचार में लगे रहे।
समापन समारोह का संचालन डॉ. प्रवीण कटियार ने किया तथा कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव डॉ. आर.पी सिंह, टेक्निकल डायरेक्टर डॉ. यशवीर सिंह, डॉ. आशीष दुबे, डॉ. आशीष कटियार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और जूडो के कोच, खिलाड़ी आदि मौजूद रहे।

No comments

Thank you