CSJMU में 30 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट ड्राइव 500 पदों के लिए आएंगी मल्टी नेशनल कंपनियां
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में प्लेसमेन्ट सेल 30 अप्रैल को प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण स्टूडेंट्स प्रतिभाग कर सकते हैं। इस प्लेसमेंट ड्राइव में भारत की लोकप्रिय मल्टी नेशनल कंपनियां अपनी टीम के साथ विश्वविद्यालय के छात्रों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेंगी। यह ड्राइव पूर्णतया निःशुल्क होगी।
प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. राशि अग्रवाल ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में जिप इलेक्ट्रिक, टेक महिन्द्रा, आरएसए, एलिसियन कंसल्टेंट प्रा. लिमिटेड, मोनी साल्यूशन प्रा. इत्यादि कम्पनियां 500 से अधिक पदो के लिए छात्र-छात्राओं के साक्षात्कार हेतु विश्वविद्यालय कैम्पस आ रही है, जिनका वार्षिक पैकेज 1.2 लाख से 3 लाख तक है। सभी इच्छुक छात्र/छात्राएं प्लेसमेन्ट ड्राइव हेतु दिये गये लिंक https://forms.gle/Z8cHPPk33Dkjq1xFA एवं https://placement.csjmu.ac.in द्वारा 29 अप्रैल को सायं 7.00 बजे तक अपना पंजीकरण करा सकते है। साक्षात्कार प्लेसमेन्ट ड्राइव में प्रतिभाग हेतु परिसर एवं महाविद्यालयों के इच्छुक छात्र-छात्राओं को अपने साथ अपना बायोडाटा (5 कॉपी), आई.डी. कार्ड की छायाप्रति, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति लेकर 30 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित यू.आई.ई.टी लेक्चर हाल कॉम्प्लेक्स में उपस्थित होना है।
Jaidrth singh
ReplyDelete2017
ReplyDelete