Breaking News

CSJMU में रोजगार मेले का आयोजन सैकड़ों छात्रों को मिला रोजगार। छात्रों के करियर के लिए बेहतर प्लेटफार्म:- कुलपति

विपिन सागर (मुख्य संपादक)

-साक्षात्कार के उपरांत जॉब पाने की खुशी से दमक रहे थे सलेक्टेड अभ्यर्थियों के चेहरे
-9 कंपनियों में 250 से अधिक छात्रों का मिला कैंपस प्लेसमेंट 
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आज बुधवार को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें 250 से अधिक छात्रों को विभिन्न कंपनियों ने अपने जरूरत के पदों पर चयनित किया। रोजगार मेले में भारत की विभिन्न लोकप्रिय मल्टी नेशनल कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपनी टीम के साथ आज छात्रों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया। इसमें लगभग 2500 से अधिक छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। साक्षात्कार के तुरंत बाद जॉब के चयनित होने की खुशी छात्रों के चेहरे पर देखते ही बन रही थी। कोई कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर की पोस्ट पर सलेक्ट हुआ तो कोई बिजनेस एसोसिएट की पोस्ट पर। कोई टीम लीडर बना तो कोई टेलीकॉलर। 
रोजगार मेले का शुभारंभ मख्य अतिथि कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य छात्रों को उनके कॅरियर के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है, जिससे छात्रों को अच्छा रोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में रोजगार के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराने की कोशिश करते रहेंगे। ताकि छात्रों को अध्ययन करते-करते ही रोजगार के अच्छे मुकाम हासिल हो जाये। कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने रोजगार मेले में आए छात्र-छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सी.डी.सी डॉयेरक्टर डॉ. आर.के. द्विवेदी ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें नयी जॉब के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस रोजगार मेले में जिन छात्रों का सेलेक्शन नहीं हो पायेगा, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपनी कमियों को पहचान कर अगले ड्राइव में जॉब के लिए प्रयास करना चाहिये। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. राशि अग्रवाल ने रोजगार मेले का संचालन करते हुए इसे बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में रोजगार के लिए हौसला और आत्मविश्वास भरने का कार्य करते हैं।
रोजगार मेले में अमेज़न-पे और एयरटेल ने 50-50 टीम लीडर का सेलेक्शन किया। सिटी मॉल ने कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर और डिलीवरी बॉय का चयन किया तो जेप्टो ने अकाउंट मैनेजर तथा डिलीवरी बॉय को सेलेक्ट किया। स्विगी और ज़ोमैटो ने डिलीवरी बॉय प्रोफ़ाइल के लिए साक्षात्कार लिया। पाइन लैबस ने टेलीकॉलर प्रोफाइल के लिए तथा मेडिकामेंट ने बिजनेस एसोसिएट की पोस्ट के लिए साक्षात्कार किया। जी4एस ने अनुभवी सुपरवाइजर के लिए साक्षात्कार किया। एस.बी.आई लाइफ ने बीमा एडवाइजर की पोस्ट के लिए अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया। विश्वविद्यालय के इस मेगा जॉब फेयर के माध्यम से सभी कंपनियों को आज उनकी जरूरतों के मुताबिक एक ही छत के नीचे विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकी। 
पहली बार हुआ मेगा फेयर का आयोजन
सीएसजेएमयू में पहली बार इस तरह के मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के दिशा निर्देश व नेतृत्व में हुए इस आयोजन में कानपुर और आस-पास के जिलों से छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।

No comments

Thank you