Breaking News

नैक ग्रेडिंग की यात्रा में सफलता पर, सीएसए परिवार ने कुलपति का किया भव्य स्वागत

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कैलाश भवन प्रेक्षागृह में विश्वविद्यालय के अधिकारियों/वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने कुलपति डॉ. डीआर सिंह का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया।कुलपति का स्वागत समारोह राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा देश के प्रथम कृषि विश्वविद्यालय का ग्रेडिंग होने एवं प्रदेश की राज्यपाल महोदया द्वारा कुलपति को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के उपलक्ष पर आयोजित किया गया। 
इस अवसर पर कार्मिकों ने कुलपति का फूल मालाओं से स्वागत एवं अभिनंदन किया। तथा कार्मिकों ने अपने संबोधन में कहा कि कुलपति के दूरदर्शी एवं कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज विश्वविद्यालय नैक ग्रेडिंग में देश के कृषि जगत में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है कि इस विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त छात्रों का भविष्य पहले से अधिक उज्जवल होगा। 
इस अवसर पर कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय का नैक ग्रेडिंग कराने में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिन-रात परिश्रम करके सफलता हासिल की है।उन्होंने कहा कि नैक क्राइटेरिया में प्रसार निदेशालय द्वारा सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की है कि अभी बहुत कुछ कार्य विश्वविद्यालय हित में होना है। 
इसके लिए और कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि निश्चित ही एक दिन सीएसए कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान जगत में देश में प्रथम प्रथम पायदान पर होगा। सभी अतिथियों को धन्यवाद समन्वयक/निदेशक प्रसार डॉक्टर ए के सिंह ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर नौशाद खान ने किया। इस अवसर पर डॉ सी एल मौर्य, डॉ पी के सिंह,डॉक्टर धर्मराज सिंह, डॉक्टर आर पी सिंह, डॉक्टर मनीष गंगवार एवं मानवेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments

Thank you