Breaking News

सीएसजेएमयू की विद्या परिषद बैठक में सभी नए प्रस्तावों को हरी झंडी-पीएचडी पाठयक्रम में सभी अभ्यर्थियों के लिए कोर्स-वर्क अनिवार्य

-हर शोधार्थी के लिए दो शोध पत्र प्रकाशित करना हुआ अनिवार्य
-अपग्रेड होगा यूनिवर्सिटी का अकेडमिक कल्चर, तकनीक और साइंटिफिक रिसर्च पर रहेगा फोकस
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में सोमवार को हुई विद्या परिषद की बैठक में सभी नए प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गयी। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई हाई प्रोफाइल बैठक में नए विषयों, कक्षाओं के संचालन से लेकर पीएचडी पाठयक्रमों के नियमों के बारे में निर्णय लिए गए।  

सेंटर ऑफ अकादमिक भवन में हुई बैठक में तय किया गया कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सभी पीएचडी पाठयक्रम के शोधकर्ताओं के लिए कोर्सवर्क करना अनिवार्य होगा। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी शोधार्थियों को सम्बन्धित विषय में निर्धारित क्रेडिट के साथ पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा पास करनी  होगी। इसके साथ  ही  हर शोधार्थी को अपने शोध से सम्बन्धित दो शोध पत्र यूजीसी केयर, स्कोपस या एससीआई जर्नल्स में प्रकाशित करना अनिवार्य होगा। ये शोध पत्र शोधार्थी द्वारा किए जा रहे अनुसंधान कार्य से सम्बन्धित एवं मौलिक होने चाहिए। इसके साथ ही पीएचडी करने वाले रेगुलर शोधार्थियों  को 10 हजार रुपये की  फैलोशिप प्रदान करने की स्वीकृति भी दे दी गयी है। साथ ही ऐसे सभी शोधार्थियों को 25 हजार रुपये बतौर स्टाइपेंड प्रदान किए जाएंगे जो विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों में कक्षाएं भी पढ़ाएंगे। यूजीसी के मानकों के मुताबिक ऐसे शोधार्थियों को सम्बद्ध कॉलेजों में टीचिंग कार्य में शामिल किया जाएगा। 

इसके साथ-साथ बैठक में सभी पाठ्यक्रमों में हुए बदलाव, नए अनुप्रयोग समेत सभी अकादमिक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहन संबधी प्रस्तावों को मंजूर कर दिया गया है। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में  हुई इस बैठक में प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक अंजनी कुमार मिश्र, डायरेक्टर सीडीसी डॉ आरके द्विवेदी, डीन अकादमिक प्रो रोली शर्मा, प्रो सुधांशु पाड्या, मीडिया प्रभारी डॉ विशाल शर्मा, प्रो अंशु यादव, प्रो वर्षा गुप्ता, आदि मौजूद रहे। 
पंडित मदन मोहन मालवीय के नाम पर शुरु की गयी योजना
विश्वविद्यालय में अध्ययनरत शोधार्थियों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं अकादमिक सम्मेलनों के लिए यात्रा भत्ता एवं आर्थिक मदद के लिए नयी योजना शुरु की गयी है। जिसे पंडित मदन मोहन मालवीय के नाम पर शुरु किया जा रहा है। 

डिजिटल ह्यूमिनिटिज और एनालिटिक्स भी होगा पाठ्यक्रम का हिस्सा
विश्वविद्यालय कैंपस में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं के लिए डिजिटल ह्यूमनिटिज और एनालिटिक्स पाठ्यक्रम सभी छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाएगा। स्कूल ऑफ आर्ट्स, ह्यूमिनिटिज एंड सोशल साइंसेज की सहायक आचार्य डॉ अंशु सिंह को इस पाठ्यक्रम की रुपरेखा के साथ-साथ इसके संचालन की जिम्मेदारी भी दी गयी है। शुरुआत में यह पाठ्यक्रम वैल्यू एडेड कोर्स की तर्ज पर संचालित किए जाने की मंजूरी दी गयी। 
आईआईटी कानपुर के समन्वय से सीख सकेंगे डेटा साइंस
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय अपने सभी विषयों के स्टूडेंट्स को आईआईटी कानपुर के समन्वय से डेटा साइंस एवं आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस की पढ़ाई भी कराएगा। मीडिया प्रभारी डॉ विशाल शर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई विद्या परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गयी है। साथ ही इसके लिए जो भी वित्तीय मदद की आवश्यकता थी वह वित्त समिति की बैठक में दिए गए प्रस्ताव के आधार पर मंजूर कर दिया गया  है। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं इसी सत्र से कौशल एवं तकनीक आधारित इन विषयों की पढ़ाई कर  सकते हैं। 
वित्त समिति की बैठक में भी अकादमिक संसाधनों को मजबूत करने पर जोर
सीएसजेएमयू में हुई वित्त समिति की बैठक में भी विश्वविद्यालय में बेहतर अकादमिक माहौल बनाने पर जोर दिया  गया। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रयोगशालाओं के अपग्रेडेशन के साथ –साथ अकादमिक गतिविधियों के लिए प्रस्तावित वित्त के सभी प्रस्तावों  को मंजूरी प्रदान की गयी। बैठक में 6 करोड़ रुपये की लागत से साइंस की हाई-टेक आधुनिक तकनीक एवं उपकरणों से सुसज्जित बनने वाली प्रयोगशाला को बनाने का अनुमोदन दे दिया गया। स्कूल ऑफ लाइफ साइंस के डॉ प्रमोद यादव को इस प्रयोगशाला के स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गयी है। पूर्व छात्रों के साथ बेहतर समन्वय के लिए यूनिवर्सिटी की एल्युमिनाई सेल के लिए भी बजट की स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही खेलों के लिए बेहतर माहौल बन सके इसके लिए प्रशिक्षकों के साथ-साथ आवश्यक उपकरण के लिए भी बजट उपलब्ध प्रदान किया गया है। बैठक में प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, डॉ अनिल कुमार यादव, पी एस चौधरी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी रिपुदमन सिंह, अजय जौहरी, रचना अस्थाना, मीडिया प्रभारी डॉ विशाल शर्मा, प्रो रोली शर्मा, प्रो बृष्टि मित्रा, लेखाधिकारी जितेन्द्र कुमार वर्मा मौजूद रहे।

No comments

Thank you