Breaking News

CSJMU के होटल मैनजमेंट पाठ्यक्रम में 7 अगस्त तक आवेदन



कानपुर. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट विभाग में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 7 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।इच्छुक छात्र डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 
अकेडमिक कॉर्डिनेटर सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि विभाग में बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम संचालित है, जो कि 4 वर्ष का है। इसके साथ ही डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन तथा डिप्लोमा इन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी जो कि एक साल का कोर्स है । डिप्लोमा कोर्स में एक साल पूरा होने के बाद छात्रों को 6 महीने की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। फ्रंट ऑफिस, हाउसकीपिंग, रिटेल मैनटमेंट, स्टीवर्डिंग में तीन महीने के सर्टिफिकेट कोर्स भी शामिल है। इन सर्टिफिकेट कोर्सेस को करने के बाद छात्र-छात्राओं को तीने महीने की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। विभाग के प्रभारी शिवांशु सचान ने बताया कि दुनिया भर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से टूरिज्म इंडस्ट्री में रोजगार की संख्या बढ़ी है, जिससे कि होटल मैनजमेंट कोर्स के प्रति छात्र-छात्राओं का रुझान बढ़ा है। इन कोर्सेस को करने के बाद छात्र होटल्स एंड टूरिज्म एसोसिएशन, क्लब / रेस्टोरेंट मैनेजमेंट,क्रूज शिप, एयरलाइन कैटरिंग एंड केबिन सर्विस,,रिजॉर्ट्, आदि में जॉब के अच्छे अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

No comments

Thank you