विपिन सागर (मुख्य संपादक)
कानपुर. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में. बीते शनिवार के दिन लगभग 7 घंटे के हंगामे के बाद. एबीवीपी के छात्रों की मांगों को पूरा करने की बात कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति ने कही थी. लेकिन धरना दे रहे छात्रों को लगातार विश्वविद्यालय से धमकी भी मिल रही थी. कि अगर तुरंत धरने से अलग नहीं हुए तो परिणाम बुरा होगा.लेकिन एबीवीपी के छात्र विश्वविद्यालय की तानाशाही के आगे जमे ही रहे. आखिर कौन हैं जो छात्र छात्राओं को उनके भविष्य को बिगाड़ने की धमकी दे रहा है. कहीं ऐसा तो नहीं विश्वविद्यालय के बड़े माननीयों के कहने पर इन छात्रों को धमकी दी जा रही हो. एक छात्र ने नाम न बताने की शर्त पर यह भी बताया कि अगर हम लोग जल्द से जल्द धरने से नहीं हटेंगे. तो जिस तरह की धमकी आ रही हैं. उसी तरह से हमारे इंटरनल मार्क्स से रिजल्ट के साथ खिलवाड़ किया जायेगा. छात्रों ने यह भी बताया की हम लोगों पर कोई कानूनी कार्यवाही भी कर सकते हैं. अगली खबर में द हिंदी न्यूज दिखाएंगा आपको कि आखिर कौन हैं. जो छात्र छात्राओं को दे रहा है भविष्य बिगाड़ने की धमकी.
No comments
Thank you