Breaking News

CSJM विश्वविद्यालय के कुलपति विनय कुमार पाठक पर मुकदमा दर्ज होने के बाद विश्वविद्यालय में पसरा सन्नाटा।कामकाज और छात्रों की पढ़ाई पर दिखने लगा असर। राजभवन कब लेगा निर्णय, छात्रों के भविष्य से क्यों हो रहा हैं खिलवाड़

विपिन सागर मुख्य (संपादक)

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में शनिवार देर शाम से ही सन्नाटा पसरा हुआ है। जगह जगह विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक की चर्चा हो रही है। कुलपति के ना होने की वजह से विश्वविद्यालय में काम की गति भी काफी धीमी हो गई है। जहां एक तरफ विनय कुमार पाठक की मुसीबत हर घंटे पर बढ़ती जा रही है वही विश्वविद्यालय कर्मचारी और छात्रों में चर्चाएं भी बढ़ती ही जा रही हैं। एक छात्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा सोमवार से अब तक हमारे विभाग में पढ़ाने वाले शिक्षक भी गायब हैं। पढ़ाई पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। विश्वविद्यालय जल्द से जल्द कोई निर्णय लें, ताकि हमारी पढ़ाई का नुकसान ना हो सके। सूत्रों की माने तो विश्वविद्यालय में पढ़ाई और काम काज छोड़ लोग इस चिंता में डूबे हुए हैं, की जल्द से जल्द विश्वविद्यालय में कुलपति की कुर्सी पर कोई नहीं बैठेगा तो विश्वविद्यालय के तमाम कार्य बाधित होते रहेंगे। हाल ही में विश्वविद्यालय में लगभग 6 दिनों का अवकाश भी रहा था जिसके बाद विनय कुमार पाठक पर मुकदमा होने के बाद विश्वविद्यालय काम लगभग पूरी तरह रुख सा गया है।
क्या राज भवन कोई नया दिशानिर्देश करेगा या फिर विश्वविद्यालय में हो रही कार्यों में देरी का ऐसे ही इंतजार करेगा प्रोफेसर विनय कुमार पाठक का फोन नंबर भी उसी दिन से लगातार बंद जा रहा है। देखते हैं कब तक चलेगा 15 % कमीशन का सिलसिला

No comments

Thank you