Breaking News

इस विश्वविद्यालय के कुलपति ने राजभवन के साथ-साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में भी लूटी वाहवाही। अपने कार्यों के लिए जाने जाते हैं यह कुलपति।


विपिन सागर (मुख्य संपादक)

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर डी आर सिंह ने, प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से औपचारिक मुलाकात कर विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित कृषकों को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु किसान उत्पादन संगठन एवं स्वयं सहायता समूह मार्गदर्शिका भेंट की। इस अवसर पर कुलपति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को बताया कि इस प्रकाशित पुस्तक में प्रदेश के लघु सीमांत कृषक स्वरोजगार जैसे- मुर्गी पालन,मत्स्य पालन,मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, दुग्ध उत्पादन इत्यादि अपनाकर एकीकृत कृषि प्रणाली द्वारा कृषि रोजगारपरक बनाने में तकनीकी प्रबंधन आधारित जानकारी पा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मार्गदर्शिका किसान उत्पादक संगठन,स्वयं सहायता समूहों के गठन व कृषि तकनीकी दक्षता बढ़ाने तथा गांव में स्वरोजगार सृजन करने, प्रसार कार्यकर्ताओं व कृषि क्षेत्र के लिए मार्गदर्शिका के रूप में यह उपयोगी सिद्ध होगी। साथ ही कुलपति डॉक्टर डी आर सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षण, शोध एवं प्रसार गतिविधियों को विस्तार पूर्वक चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रकाशित पुस्तक एवं कुलपति द्वारा कराए गए कृषक हितेषी कार्यों की प्रशंसा की।

No comments

Thank you