Breaking News

कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की जल्द होगी वापसी विश्वविद्यालय में खुशी की लहर। CBI पर भी आरोप प्रत्यारोप लगना हुए सुरु


विपिन सागर (मुख्य संपादक)

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक को लेकर के विश्वविद्यालय में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। जहां एक तरफ विश्वविद्यालय के कर्मचारी प्रोफेसर विनय कुमार पाठक पर हुई कार्यवाही के बाद सीबीआई की जांच पर तरह-तरह की चर्चा बनाए हुए हैं। तो कुछ कर्मचारियों को मानना है, कि शायद प्रोफ़ेसर विनय कुमार पाठक अब CBI के शिकंजे से बचना नामुमकिन सा लग रहा है। ऐसे में भी तमाम ऐसे कर्मचारी भी है जिनका मानना है, कि अब अगर CBI को जांच गई है, तो इसका मतलब प्रोफ़ेसर विनय कुमार पाठक की वापसी जल्द विश्वविद्यालय की कुलपति की कुर्सी पर होगी। यहां तक सूत्रों की माने तो कुछ कर्मचारियों ने इस बात की भी खुशी जताई है, कि 14 या 16 जनवरी के बाद प्रोफ़ेसर विनय कुमार पाठक कभी भी अपनी कुर्सी पर बैठ सकते हैं। हालांकि दा हिंदी न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। लेकिन विश्वविद्यालय में कुछ कर्मचारियों में एक अलग ही उत्साह है। कहां जाता है, कि CBI की जांच जिस पर होती है उसका लगभग जेल जाना तय है। लेकिन कानपुर विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारियों ने यह भी कह डाला है कि कुछ बड़े नेताओं ने प्रोफ़ेसर विनय कुमार पाठक को बचाने के लिए CBI की जांच कराई है। जिससे विनय पाठक को सुरक्षित किया जा सके। हालाकि दा हिंदी न्यूज इस खबर की किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करता है। क्योंकि पूरी खबर सूत्रों के हवाले से। अब देखना यह है की प्रो पाठक के लिए सीबीआई के क्या संकेत होंगे यह तो समय ही निधारित करेगा। पढ़ते रहिए दा हिंदी न्यूज।

No comments

Thank you