Breaking News

CSJMU नैक और दीक्षांत समारोह की गति में आएगी तेजी:- प्रोफेसर विनय पाठक


Kanpur. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय नैक और अगले माह होने वाले दीक्षांत के लिए अब एक्टिव मोड पर है। सोमवार को कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ एक के बाद एक मीटिंग की। उन्होने विश्वविद्यालय के सभी स्टाफ के साथ नैक के लिए खुद को तैयार करने एवं बेहतर रेटिंग के लिए कार्य करने की बात कही। 
विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ अकादमिक भवन में मेडिकल लीव के बाद लौटे प्रो विनय कुमार पाठक ने कार्यभार संभालते ही नैक और दीक्षांत की तैयारियां का आंकलन किया। नैक की तैयारियों में लगे सभी शिक्षकों के साथ सभी मानदंड के बारे में प्रगति जानी। साथ ही नैक से जुड़े हर डेटा के संकलन, प्रस्तुतिकरण एवं उसके अपडेट करने के सभी बिंदुओं के बारे में निर्देशित किया। बैठक में प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, डीन प्रशासन प्रो सुंधाशु पांड्या, निदेशक, महाविद्यालय  विकास परिषद प्रो आर के द्विवेदी, प्रो संदीप सिंह समेत कमिटी के सभी सदस्य मौजूद रहे। 
दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा
विश्वविद्यालय में अगले महीने की 16 तारीख को दीक्षांत समारोह का किया जाना प्रस्तावित है। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने  दीक्षांत समारोह के लिए कमिटी के सभी सदस्यों की समिति वार बैठक की। उन्होने संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपाधि, समारोह के आयोजन एवं अतिथियों के साथ संवाद की सभी बुनियादी चीजें आवश्यक रूप से पूरी कर ली जाएं। साथ ही विभिन्न संकायों में पदक प्राप्तकर्ताओं की सूची अंनतिम रूप से तैयार करने के लिए तथा उसे वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए निर्देश दिए। उन्होने प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी से समिति के सभी सदस्यों से उनके कार्य की प्रगति प्रतिदिन उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया। 
विश्वविद्यालय परिवार के हर सदस्य की सक्रियता आवश्यक
प्रो विनय कुमार पाठक ने विश्वविद्यालय कर्मचारियों एवं शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए कहा कि सभी के सक्रिय सहयोग से सीएसजेएमयू अकादमिक रैकिंग में बेहतर प्रदर्शन करने की स्थिति में आ सकेगा। विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्य अपनी-अपनी भूमिका के साथ विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए कार्य करें ऐसी संस्कृति का होना हम सभी के लिए आवश्यक है।

No comments

Thank you