Breaking News

लखनऊ विधानसभा के पहले ही दिन मीडिया कवरेज के दौरान पत्रकारों की पीटा मामला गंभीर।


विपिन सागर (मुख्य संपादक)

उत्तर प्रदेश/लखनऊ बजट सत्र के पहले दिन सुरक्षाकर्मियों ने सपा के धरने के कवरेज करने से मीडिया को न सिर्फ़ रोका गया बल्कि जमकर बदसलूकी हुई, कई मीडियाकर्मी चोटिल. सपा के विधायकों संग जो व्यवहार हुआ उसका सिर्फ़ अंदाज़ा लगा सकते हैं...

लखनऊ : विधानसभा भवन लखनऊ में आज जो कुछ भी हुआ उसे लेकर पत्रकारों में रोष है. विरोध प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के विधायकों की कवरेज करने से पत्रकारों क़ो रोका गया. इस दौरान पत्रकारों और मार्शलों में तीखी झड़प के साथ धक्का मुक्की भी हुई.इनपुट है की इंडियन एक्सप्रेस के एक पत्रकार क़ो चोट आयी है. abp न्यूज़ के वीरेश पांडेय भी चोटिल हुए हैं. 


भारत समाचार के संवाददाता ने भागकर खुद क़ो बचाया. घटना के viral हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है की मार्शलों और पत्रकारों के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है.पत्रकार इसे पत्रकारिता के इतिहास का काला दिन बताते हुए लिखते हैं, ‘पहली बार यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन सुरक्षाकर्मियों ने सपा के धरने के कवरेज करने से मीडिया को न सिर्फ़ रोका गया बल्कि जमकर बदसलूकी हुई, कई मीडियाकर्मी चोटिल. सपा के विधायकों संग जो व्यवहार हुआ उसका सिर्फ़ अंदाज़ा लगा सकते हैं.दैनिक भास्कर के दिलीप यादव ट्वीट करते हैं, ‘पहली बार यूपी विधानमंडल बजट सत्र के पहले दिन सुरक्षाकर्मियों ने सपा के धरने को कवरेज से रोका. इतना ही नहीं जमकर बदसलूकी हुई, कई मीडियाकर्मी चोटिल, सपा विधायकों संग क्या हुआ होगा समझ सकते हैं…।’

No comments

Thank you