उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एचबीटीयू की भी एक पहल
विपिन सागर (मुख्य संपादक)
कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के संबंध में एचबीटीयू कानपुर द्वारा दिनांक 05/02/2023 को दोपहर 12:00 बजे शताब्दी भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर यूपी सरकार द्वारा मनोनीत कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त आईएफएस डॉ. उमाशंकर सिंह ने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप स्थापित करने की संभावनाओं से अवगत कराया. इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा के विशेष सचिव डॉ. वेदपति मिश्र को भी सरकार द्वारा स्वरोजगार के लिए दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई. डॉ. अजय यादव, सहायक आयुक्त, उद्योग, कानपुर ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली ऋण, सब्सिडी आदि सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर ऋषभ वर्मा, एस.डी.एम. कानपुर ने छात्रों को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया ताकि प्रधानमंत्री की अपेक्षा के अनुरूप देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जा सके। इस मौके पर विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव प्रो. एसके शर्मा व डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सुनील कुमार मौजूद रहे।
No comments
Thank you