कानपुर के चिड़ियाघर में ये पार्क आपके दिल को कर देगा खुश मिलेंगी तमाम प्रकार की तितलियां
बेंगलुरु के बन्नेघटा पार्क की तर्ज पर कानपुर चिड़ियाघर में बनाया गया तितली पार्क साथ ही तेंदुए के बारे का भी नव निर्माण किया गया है। शुक्रवार को इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा जिसके बाद दर्शक उसको देखने का लुफ्त उठा पाएंगे। हालांकि चिड़ियाघर की टिकट के अलग तितली पार्क के लिए ₹10 की फीस अलग से चुकानी पड़ेगी। और इतना ही नहीं इस पार्क में लेमन पेंसिल, पेंटेड लेडी, कॉमन वैरल, डार्क ग्रास ब्लू,इस्माइल स्वीट, कॉमन पेरेंट, प्लेन बिगर इंडियन,प्लांट चॉकलेट, फैंसी, ब्लू , जैसी तमाम तितलियां आपको देखने को मिलेगी जो आपके दिल को भा जाएंगी।
No comments
Thank you