Breaking News

10 से 20 रुपये में देखें इस खूबसूरत पार्क को आएगी बचपन की याद

कानपुर, विपिन सागर (रिपोर्टर)

लखनऊ, गोरखपुर के बाद अब कानपुर के चिड़ियाघर में अब तितली पार्क बना है। जिसे देख बचपन की किताबो की याद आपको आ जायेगी इसमे तरह तरह के पौधे भी लगाए गए हैं।
 वहीं कानपुर के चिड़ियाघर में उत्तर प्रदेश के वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री दारा सिंह चौहान ने तेंदुए बाड़े का शिलान्यास किया और तितली पार्क का उद्घाटन किया। 257 लाख की लागत से तैयार किए गए तितली पार्क को अब दर्शकों के लिए खोल दिया गया है। वही हर वर्ष की तरह इस बार भी वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का पूरे प्रदेश भर में आयोजन किया जा रहा है।

 जिसकी आज से शुरुआत की गई। इसका समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में किया जाएगा। मंत्री दारा सिंह चौहान ने बजट पर बताया कि प्राणी उद्यानों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है।
 तो वहीं लोग भी जानवरों को गोद लेकर आर्थिक स्थिति में सहयोग कर रहे हैं। वन्य मंत्री ने यह भी कहा कि बो लोगो से अपील करेंगे कि वह जानवरों को और पेड़-पौधों को बचाने वा बढ़-चढ़कर गोद ले जिससे प्राकृतिक को सुरक्षित किया जा सके। तितली पार्क की टिकट 10 रुपये से 20 रुपये रखी गई है।

No comments

Thank you