Breaking News

छत्रपति शाहुजी महाराज विश्वविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस

छत्रपति शाहुजी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना पाठक रही।


 कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगण प्रोफेसर विनय कुमार पाठक (कार्यक्रम अध्यक्ष), डा. के.एन मिश्रा(समनव्यक), डॉ. सुधीर कुमार अवस्थी(अधिष्ठाता छात्र कल्याण), प्रोफसर सुधांशु पांड्या और मुख्य अतिथि रही श्रीमती वंदना पाठक जी ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की। दीप प्रज्वलन के बाद हमारे प्रेरणा श्रोत रहे स्वामीविवेकानंद जी के चित्र पर माल्यापर्ण करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम में कानपुर विद्या मंदिर की स्वयं सेविकाओं द्वारा मधुर  सरस्वती वंदना गायी गई। 

 सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत व सम्मान समनव्यक डॉ. के.एन मिश्रा द्वारा माता तुलसी का पौधा देकर किया गया । इसके बाद कानपुर विद्या मंदिर की स्वयंम सेविकाओं द्वारा स्वागत गीत त्तपश्चात प्रस्तुत किया गया। स्वागत संबोधन  में समनव्यक डॉ. के एन मिश्रा ने युवाओं की संवेदनाओं, मिशन शक्ति पर भी बात की, इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर को आयोजित करने की इच्छा भी ज़ाहिर की । एन.एस.एस के लक्ष्य गीत के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया । कार्यक्रम में डॉ. पुष्पा चौधरी, डॉ. अर्चना आनंद, डॉ. जया भारती, डॉ. संदीप वर्मा द्वारा लिखी गई पुस्तक का अनावर्ण भी किया गया। इसके बाद टीम  ब्रह्मानंद कॉलेज द्वारा बांसुरी की धुन के साथ मधुर गीत की प्रस्तुती हुई। कानपुर विद्या मंदिर की स्वयं सेविकाओं द्वार युवा गीत ने सभी को मन मोह लिया । त्तपश्चात कानपुर के जाने-माने नेत्र सर्जन व समाजसेवी डॉं. अवध दुबे द्वारा पावर पाइंट प्रजेंटेशन दी गई, जिसमें उन्होनें अनुशासन, और सपनों को सच करने की टिप्स भी दिये। ए.एन.डी कॉलेज की छात्राओं द्वारा संस्कृत गीत के बाद  पुरस्कार वितरण शुरु किया गया। गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार देकर छात्र व प्रोफसर्स का उत्साह बढ़ाया गया। इस पुरस्कार को तीन भागों में बांटा गया।  प्रथम भाग में छात्र पुरस्कार, जिसमें  बी.एम.डी कॉलेज के आदर्श द्विवेदी  ने गोल्ड, राजकीय डीगरी कॉलेज कन्नौज की सौम्या सिंह ने सिल्वर, और सी.एस.जे.एम.यू  के  जलज ने ब्रॉन्ज़ मेडिल जीता । द्वितीय भाग में कार्यक्रम अधिकारीयों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें वाई. बी. कॉलेज, लखीमपुर खीरी से  डॉ, सुभाष चंद्रा ने गोल्ड, चौधरी चरण सिंह कॉलेज के डॉ. नीरज सिंह ने सिल्वर, और सेकरड हॉर्ट कॉलेज की डॉ. शशिकला जी ने ब्रान्ज़ मेडिल जीता । तृतीय भाग में एन.एस.एस. यूनिट जिसमें, ए.एन.डी कॉलेज ने गोल्ड, डी.जी. कॉलेज ने सिल्वर, और कानपुर विद्या मंदिर ने ब्रॉन्ज़ मेडिल जीता। पुरस्कार वितरण के पश्चात डॉ. सुधीर अवस्थी द्वारा भाषण दिया गया, जिसमें  उन्होनें अभिव्यक्ति पत्रिका का भी जिक्र किया। युवाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना पाठक जी ने प्रेरणाभरी कई बातें बतायी और साथ ही साथ हेल्थ टिप्स भी दिये। माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी ने  उद्बबोधन करते हुए सेवा करने की बात कही साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि छात्रों व प्रोफेसर्स का मनोबल ऊंचा रखने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाता रहेगा। साथ ही उन्होनें माताओं को प्ररेणा श्रोत भी बताया। धेय गीत ‘हम होंगे कामयाब’ के  साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. संध्या शर्मा एंव धन्यवाद यापन कुलसचिव डॉ. ए. कुमार यादव ने किया । इस कार्यक्रम में डॉ. श्याम मिश्रा, डॉ. रश्मि गोरे , डॉ. प्रवीनभाई पटेल, डॉ. सुधांशु राय, डॉ, अपर्णा कटियार. एवं डॉ. विवेक सिंह सचान उपस्थित थे। 

No comments

Thank you