Breaking News

कानपुर विश्वविद्यालय को हर हाल में NAAC में लाना है अब्बल - कुलपति

 कानपुर विश्वविद्यालय को हर हाल में NAAC में लाना है अब्बल - कुलपति



दिनांक 26 सितंबर दिन रविवार को छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक द्वारा NAAC के संबंध में एक समीक्षा बैठक का आयोजन विश्वविद्यालय के सेंटर पर एकेडमिक भवन में किया गया 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा कुलपति जी के समझ अपने-अपने विभागों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कुलपति  ने कहा कि विश्वविद्यालय को आगे होने वाली NAAC  में सभी को एकजुट होकर A grade  दिलाने के लिए प्रयास करना है

 उन्होंने कहा कि आज का  युग आंकड़ों का एवं उनके प्रस्तुतीकरण का है विश्व विद्यालय के सभी विभागों ने बहुत अच्छा कार्य किए हैं आज आवश्यकता है कि हम उन कार्यों का संकलन एवं  प्रस्तुतीकरण अच्छे से करें इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि समस्त शिक्षक ज्यादा से ज्यादा शोध कार्य करें जिससे विश्वविद्यालय में शोध का माहौल तैयार किया जा सके और अगर किसी शिक्षक को शोध कार्य हेतु किसी भी तरह के फंड की आवश्यकता है 

तो विश्वविद्यालय उसकी हर संभव मदद करेगा इस बैठक में NAAC के समन्वयक प्रोफेसर मुनेश कुमार डीन प्रशासन प्रोफ़ेसर सुधांशु पांडिया डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव प्रोफेसर नंदलाल प्रोफेसर संजय कुमार स्वर्णकार प्रोफेसर अंशु यादव डॉक्टर संदीप सिंह डॉक्टर वृष्टि मित्रा डॉ प्रवीण भाई पटेल डॉक्टर प्रवीण कटियार एवं मीडिया प्रभारी डॉ विवेक सिंह सचान आदि शिक्षक उपस्थित रहे।



No comments

Thank you