मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में लगेगी इतनी फोर्स
कानपुर में लगभग 1 घंटे के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
कानपुर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को शहर में होंगे, डीएवी कॉलेज, कानपुर नगर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे उनकी सुरक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। मुख्यमंत्री को जिस रूट से होकर कार्यक्रम स्थल तक जाना है उस रूट पर भी रिहर्सल भी की गई पूरा कार्यक्रम चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित कराने के लिए बुधवार को कई राउंड बैठकों का दौर चला
मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए 02 डीसीपी, 06 एडीसीपी, 14 एसीपी, 41 एसएचओ, 17 महिला एसआई, 135 एसआई, 578 हेड कांस्टेबल. व 130 महिला कांस्टेबल लगाई गई हैं कुछ फोर्स को रिजर्व में भी रखा गया है मुख्यमंत्री का आगमन 12:55 बजे हैलीपैड, पुलिस लाइन कानपुर नगर पर होगा यहां से वह कार्यक्रम स्थल पर के लिये रवाना होंगे करीब एक घंटे तक कार्यक्रम में रहने के बाद वह दोपहर 14:00 बजे उन्नाव के लिए रवाना होंगे।
No comments
Thank you