Breaking News

यह पुलिस इस्पेक्टर है हत्यारा

विपिन सागर (रिपोर्टर)

उत्तर प्रदेश - गोरखपुर का मामला इस समय गोरखपुर ही नहीं पूरे देश भर में चर्चाओं में हैं। मनीष हत्याकांड पर इस समय पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं यहां तक प्रदेश के मुखिया भी लगातार मृतक के परिजनों का हाल चाल प्रशासन से ले रहे हैं।
                जगत नारायण सिंह

 गोरखपुर में कानपुर मनीष गुप्ता की हत्या के बाद अब हर कोई उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह (J.N SINGH) को हत्यारा ही बता रहा है। और लाजमी है कि हत्यारा ही है जिसने एक बेगुनाह व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी हो उसे आम जनता और क्या कहेगी। 2017 में जगत नारायण सिंह कानपुर में भी एसओ पद पर तैनात रहा है। महज 3 महीनों में ऐसे कई कांड किए जिसकी वजह से अधिकारियों ने उसे जिला के बाहर तबादला कर दिया। गोरखपुर में जाने के बाद भी जगत नारायण सिंह पर पहले भी हत्या का आरोप लग चुका है। गोरखपुर के बांसगांव के स्पेक्टर रहते हुए एक आरोपी शुभम को गिरफ्तार किया था जिसकी जेल में मौत हो गई उनके परिजनों ने भी पिटाई से मौत का कारण बताया और इंस्पेक्टर को हत्या का आरोपी बताया। लेकिन उस समय भी दबंग इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, 13 अगस्त को रामगढ़ताल थाने में 20 वर्षीय गौतम सिंह की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया तो अब जगत नारायण सिंह के लिए हर एक व्यक्ति हत्यारा ही बता रहा है देखना यह है कि किस तरह कि प्रदेश सरकार जगत नारायण सिंह पर कार्यवाही करेगी

No comments

Thank you