मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर को देंगे इतने करोड़ की सौगात
विपिन सागर (रिपोर्टर)
आज बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर शहर वासियों को 556 करोड की विकास योजनाएं देने की पूरी तैयारी है।
कानपुर के डीएवी ग्राउंड में जनसभा की जाएगी जहां पर कानपुर वासियों के लिए यह सौगात दी जाएगी। हालांकि यह भी माना जा रहा है 2022 के चुनाव के लिए भाजपा की तैयारी कानपुर की धरती से ही शुरुआत की जाएगी। यह जनसभा भी चुनावी माहौल को देखते हुए की जा रही है। इसमें पिछले चुनाव में महानगर की तीन हारी हुई सीटों पर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे मुख्यमंत्री जहाँ एक तरफ मंडलायुक्त और जिलाधिकारी पूरी तरह से तैयारी में जुटे हुए हैं। तो वहीं भाजपा भी भीड़ जुटाने में पूरी तरह से लगी हुई है। डीएवी ग्राउंड पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह सांसद सत्यदेव पचौरी प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विशनोई एमएलसी अरुण पाठक सहित अन्य पदाधिकारी जनसभा को लेकर कई दौर की बैठक भी कर चुके हैं। वहीं पुलिस की सुरक्षा भी एकदम कड़ी कर दी गई है मुख्यमंत्री की जनसभा को देखते हुए बुधवार के दिन मेट्रो कार्य भी बंद रहा
No comments
Thank you