Breaking News

युवाओ को रोजगार का मौका दे रहा है यह विभाग


कानपुर। आईटीआई मैदान में मंगलवार को लगा रोजगार मेला 1470 होनहारों के लिए खुशियां लेकर आया। प्राइवेट कंपनियों ने इन्हें नौकरी दी है। मेले में 5486 ने भाग्य आजमाया। इसमें 4016 को मायूस होना पड़ा। जिले में बेरोजगारों की बढ़ती तादात का नजारा मंगलवार को आईटीआई परिसर पर देखने को मिला। यहां नौकरी पाने के लिए लड़के व लड़कियों की खासी भीड़ देखी गयी। इसमें करीब 21 प्राइवेट कंपनियां आईं। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने स्टाल लगाकर आवेदकों का साक्षात्कार लिया। सवालों के सही उत्तर मिलने से प्रभावित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 1470 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया, जबकि 4016 फिर भी निराश ही रहे। उन्हें मेले से मायूस ही लौटना पड़ा। इससे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में हुए दो दिवसीय रोजगार मेला के पहले दिन एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि किसी भी कार्य को छोटा न समझें।


अपनी कार्यकुशलता से कंपनी में जगह बनाएं और शीर्ष पर पहुंचे। जिला सेवायोजन सहायक निदेशक एसपी द्विवेदी ने कहा कि भविष्य में और भी रोजगार मेला लगाकर बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार दिलाया जाएगा। मेले में कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य आईटीआई के एम सिंह भी मौजूद रहे। एन आर जे इलेक्ट्रिक मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 35 युवक युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं।

No comments

Thank you