सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की संवेदनाए बेटियों के साथ,सपा के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित के घर सौपी 5 लाख की चेक
कानपुर-चकेरी श्यामनगर, रामपुरम निवासी प्रापर्टी डीलर स्व. ईश्वर चंद्र दीक्षित ने प्लॉट के विवाद में पुलिसिया उत्पीड़न के चलते खुद पर पेट्रोल डाल कर आत्महत्या कर ली थी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव जी के निर्देश पर आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिमंडल उनके पारिवारिक जनों से मुलाकात करके आर्थिक मदद हेतु *05 लाख की चेक* सौंपी । एवं दोषियों की गिरफ्तारी की तथा सरकार से परिवार को 50 लाख व 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की तथा 3 दिन में प्लाट पर कब्जा दिलाने की मांग की।
प्रतिनिमंडल में *विधायक अमिताभ बाजपेई*, विधायक इरफान सोलंकी नगर अध्यक्ष डा. इमरान, मो. हसन रूमी, रविशंकर मिश्रा, सुभाष द्विवेदी, धर्मेंद्र सिंह बाली, वीरेंद्र त्रिपाठी, अंकित सचान, अनुराग मिश्रा आदि मौजूद रहे।
No comments
Thank you