Breaking News

CSJM विश्वविद्यालय में अग्रणी-पंक्ति के व्यंग चित्रकार अशोक कुमार शुक्ल उर्फ अंकुश (भाईसाहब) को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक व्यंग चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के स्कूल ऑफ फाईन आर्ट्स एण्ड परफार्मिंग आर्ट्स में दिनाँकः 05 अक्टूबर, 2021 को देश के अग्रणी-पंक्ति के व्यंग चित्रकार श्री अशोक कुमार शुक्ल उर्फ अंकुश (भाईसाहब) को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक व्यंग चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,


 जिसमें लगभग 125 से अधिक छात्र/छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन रंगों एवं रेखाओं के माध्यम से किया, जिसमें 04 उत्कृष्ट कृतियों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार- प्रतीक कुमार मिश्रा, बी.एफ.ए.-तृतीय वर्ष (पेंटिंग), द्वितीय पुुरस्कार-पीयुष कश्यप, बी.एफ.ए.-तृतीय वर्ष (एप्लाइड आर्ट), तृतीय पुरस्कार-नितिन गुप्ता, बी.एफ.ए.-तृतीय वर्ष (पेंटिंग) एवं सान्त्वना पुरस्कार- उत्सव बाजपेयी, बी.एफ.ए.-तृतीय वर्ष (एप्लाइड आर्ट) को प्रदान किया गया।


निदेशक, स्कूल ऑफ फाईन आर्ट्स एण्ड परफार्मिंग आर्ट्स, डॉ0 बृजेश स्वरूप कटियार ने भाईसाहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए छात्र/छात्राओं को व्यंग चित्रकारी में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और पुरस्कृत छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किया।


श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आयोजित की गई व्यंग चित्र प्रतियोगिता के अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक डॉ0 प्रहलाद सिंह, डॉ0 लोकेश्वर सिंह, डॉ0 सुरभि त्रिपाठी, विनय सिंह, राज कुमार, शोभित गंगवार, शिवांगी कनौजिया, अजय कुमार, सौरभ कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, दीपशिखा एवं छात्र/छात्राऐं आदि मौजूद रहे।



No comments

Thank you