Breaking News

CSJMU के छात्रों ने दिवाली के लिए बनाया एक ऐसा दिया जिसे जलाते ही गणेश जी आ आएंगे आपके घर खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान।


विपिन सागर (रिपोर्टर)

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट के छात्रों ने दिवाली के लिए दिए तैयार किए हैं। जोकि दिए की बनावट कच्ची मिट्टी और गोबर से की गई है। दिए की खासियत यह है। कि दिए जलने के बाद आगे से तो रोशनी देंगे ही लेकिन पीछे की तरफ दिवाल पर गणेश जी की प्रतिमा भी बना देगा।

छात्रों ने इस तरह की बनावट दिए की बनाई है। कि आगे दिया और पीछे गणेश जी का स्वरूप बनाया है। दिया को जलाते ही रोशनी दीवार पर जाएगी और वह पूरा रूप गणेश जी का ले लेगी। यह अनोखी प्रकार के दिए हैं जोकी कानपुर विश्वविद्यालय में होने वाले दीपोत्सव 29 व 30 अक्टूबर को मेले में भी लगाए जाएंगे। जिनको कोई भी खरीद सकता है। छात्रों ने बताया है। कि इसकी कीमत लगभग ₹200 रहेगी

1 comment:

  1. Merit Casino - Shootercasino
    In the Merit Casino Slot, https://shootercasino.com/merit-casino/ there are no bonus jancasino.com symbols, communitykhabar no free spins, and a jackpot herzamanindir.com/ prize. You receive no points but you must play for real gri-go.com money

    ReplyDelete

Thank you