Breaking News

कानपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने बनाई गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान मूर्तियों में है विशेषताएं पूजा करने के बाद नहीं फेंकनी पड़ेगी रोड़ों पर आप भी खरीद सकते हैं।

विपिन सागर (रिपोर्टर)

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट के छात्रों ने गणेश और लक्ष्मी जी की प्रतिमा को इतनी सुंदरता से बनाया है। कि देखने वालों ने देखते ही खरीदने की बात कर दी और उसका मूल्य भी पूछने लगे।
जिस पर छात्रों ने इसकी कीमत 2100 सौ रुपये है साथ ही इस प्रतिमा की विशेषताएं बताओ को भी बताया। छात्रों ने कहा यह शुद्ध मिट्टी और गोबर से प्रतिमा बनाई गई है। ताकि पूजा करने के बाद कोई इसको फेंक ना सकें। छात्रों ने बताया इसका उपयोग पूजा करने के बाद घर मे लगे गमलों में किया जा सकता है। जहां पौधों को खूब सारी एनर्जी और खाद मिलेगा साथ ही छात्रों ने यह भी बताया की इन छोटी-छोटी प्रतिमाओं को बनाने के लिए लगभग पूरे 8 दिन लगे हैं। उसके बाद ही यह प्रतिमा बनकर तैयार हुई है। जोकि बनते ही बिक भी गई। इसे बनाने के लिए छात्र राकेश कश्यप, रामवीर सिंह, अंकित प्रजापति, अनुराग मौर्य, दीपिका रावत, सीमा, प्रताप कुमार मौर्य, कुलदीप सरोज आदि छात्र रहे। हालांकि कानपुर विश्वविद्यालय 29 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को एक मेला भी लगा रहा है जहां से आप इन प्रतिमाओं को खरीद सकते हैं।

1 comment:

  1. What is the casino? - SEPT
    The best casino online is deccasino the One of the main reasons why people https://jancasino.com/review/merit-casino/ are spending money on 출장샵 a game is by septcasino having a jancasino.com few options. One of the reasons

    ReplyDelete

Thank you