Breaking News

एआईपीसी कानपुर चेप्टर का मेगा कान्क्लेव 18 नवम्बर को।




विपिन सागर (मुख्य संपादक)

कानपुर-पिछले कुछ समय से AIPC (ऑल इंडिया प्रोफशनल कांग्रेस )अपनी सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों को लेकर काफी चर्चा में है। वर्तमान में AIPC यूपी वेस्ट जोन द्वारा एक कान्क्लेव का आयोजन 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक विभिन्न मुद्दों पर किया जा रहा है जिसमें कई विषयों पर गहन चर्चा हो रही है। जिसमें कानपुर चेप्टर का मेगा कान्क्लेव 18 नवम्बर सुबह 10:30 को होगा। यह जानकारी अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में ऑल इंडिया प्रोफशनल कांग्रेस के कानपुर चेप्टर के अध्यक्ष इमैनुअल सिंह द्वारा प्रेसवार्ता कर दी गयी। उन्होंने बताया AIPC यूपी वेस्ट मेगा कान्क्लेव का कार्यक्रम चल रहा है जिसमे 14 नवम्बर को "देश के विकास में पंडित नेहरू जी की दृष्टि एवं भूमिका" 15 नवम्बर को "राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका" 16 नवम्बर को भारतीय संस्था निर्माण के 75वे वर्ष सद्भावना भारत के भविष्य की नींव" जैसे ज्वलंत विषयों पर चर्चा हो चुकी है और अब 18 नवम्बर को कानपुर चेप्टर द्वारा ऊत्तर प्रदेश बदलाव के नए आयाम, वुमेन इन पॉलिटिक्स विषय पर ट्विटर पे @aipc_kanpur के अकाउंट पर लाइव चर्चा होंगी। aipc कानपुर चेप्टर के महामंत्री डॉ राज तिलक ने बताया कि कान्क्लेव में गुरुमीत सप्पल राष्ट्रीय प्रवक्ता इंडियन नेशनल कांग्रेस, पुष्पेश पन्त इंटरनेशनल फूड क्रिटिक, रजा मुराद फ़िल्म एक्टर एंड पोयट, शशि थरूर मेंबर ऑफ पार्लियामेंट चैयरमैन एआईपीसी, मिस सुप्रिया श्रीनेत, सय्यद हामिद और कानपुर चेप्टर के गेस्ट AIPC के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अविनाश पाण्डेय अपने विचारों को रखेंगे जिससे देश का प्रोफेसनल और प्रबुद्ध वर्ग एक प्लेटफार्म में आकर देश के पुनः निर्माण और आगे ले जाने का सयुंक्त प्रयास कर सके। प्रेस वार्ता में सौम्या गुप्ता और प्रो अरविंद यादव और मंगल सिंह भी मौजूद रहे।
क्या है AIPC?
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने पार्टी में बड़ा बदलाव करते हुए AIPC के गठन को मंजूरी दी थी। इसके पीछे कांग्रेस की सोच थी कि AIPC में पढ़े-लिखे, मध्य वर्ग के युवा प्रोफेशनल्स से लेकर बुद्धजीवियों को जोड़ा जाए।

No comments

Thank you