इस होल्डिंग से शहर में माहौल हुआ गर्म विपक्षियों ने कसी कमर कहा सरकार का निकम्मापन है जो इस तरह लगवाई जा रही हैं विवादित होल्डिंग
विपिन सागर (मुख्य संपादक)
उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक चुका है। वही सभी पार्टियों में एक दूसरे की बुराइयों को करने की होड़ लगी हुई है। ऐसा ही एक बड़ा मामला कानपुर में देखने को मिला। जहां रावतपुर रेलवे स्टेशन के सामने कंपनी बाग रोड पर लगी होल्डिंग चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसमे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने भाजपा के होल्डिंग पर सपा सरकार की सम्मिलित फोटो लगाकर जनता को यह दर्शाया है। कि किस तरह से सपा सरकार में दंगे,हत्याएं और लूटपाट होती थी। वही दूसरी ओर यह दर्शाया है कि अब किस तरह से भाजपा सरकार मैं लोग चैन की सांस जी रहे हैं। हालांकि इस होल्डिंग को लेकर सपाइयों में भी आक्रोश है
क्या बोले सपा के जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग सौरभ कश्यप
सपा पार्टी के युवा नेता और पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष सौरभ कश्यप ने जबाब देते हुए कहा यह सरकार का नकारापन है। स्वयं भाजपा के नेता दागदार है। किसान भाइयो के ऊपर गाड़ियां चढ़ा कर उनकी हत्या कर दी जा रही है। पुलिस कस्टडी में निर्दोषों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। जनता को सब कुछ पता है। 2022 की तस्वीर साफ है इस भ्रस्ट सरकार को जनता जबाब देने को तैयार है। इस बार सपा की सरकार होगी क्योंकि यह गुंडाराज और महंगाई आम जनता से बर्दाश्त नहीं हो रही है। इस तरह की होल्डिंग लगाकर यह माहौल खराब कर रहे हैं। साथ ही अपना निकम्मापन भी दिखा रहे हैं।
No comments
Thank you