Breaking News

कानपुर नगर निगम जोन 6 के अपर नगरायुक्त शराबी या ड्राइवर। रोड पर कानपुर नगर निगम अपर आयुक्त की गाड़ी खड़ी होते ही छलकने लगते हैं जाम। नगर निगम अधिकारी की गाड़ी देख कोई नही करता विरोध





विपिन सागर (मुख्य संपादक)

कानपुर- कानपुर में इस समय पुलिस का अभियान शराबियो के खिलाफ कार ओ बार की रफ्तार तेजी पकड़ रहा है। तो वहीं सरकारी विभाग के एक बड़े अधिकारी की गाड़ी शाम होते ही रोड पर जाम छलकाने सुरु कर देती है। इतना ही नही गाड़ी जैसे ही गुमटी,दुकान या फिर कोई फुटपात की लगी ठेलियों के सामने पहुंचती है, गाड़ी का सायरन बजना सुरु हो जाता है। आस पास के दुकानदार सायरन की आबाज सुनते ही, जी हुजूरी करना सुरु कर देते हैं। और करें क्यों ना गाड़ी भी तो नगर निगम जोन 6 के अपर नगरायुक्त की है। जी हुजूरी तो लाजमी है। इतने बड़े अधिकारी की गाड़ी से उतरने वाला आदमी भले ही रोड पर खडे हो कर शराब पिये उसको रोकेगा कौन, बो भी जोन 6 का क्षेत्र जोकि उसी अधिकारी के परिक्षेत्र में हो। दुकानदार भी जी हुजूरी इस लिए करते हैं कहीं अधिकारी महोदय नाराज होगये तो फुटपात से अपने परिवार को चलाने वालों को दुकान न हटानी पड़ जाए।


कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर चौराहे पर रोड पर लगी गुमटी जिसकी संचालिका एक महिला है। सूत्रों की माने तो उसी दुकान पर जैसे ही शाम होती है वैसे ही अपर नगरायुक्त की इनोवा गाड़ी जिसका न UP 78 CN 6124 सायरन बजाते हुए पहुंचती है। तुरंत गाड़ी से उतरे युवक की जी हुजूरी सुरु हो जाती है। कुछ लोगों की माने तो गाड़ी से उतरा युवक अपर नगरायुक्त का ड्राइवर है। और कुछ लोगो की माने तो कोई बड़ा अधिकारी है। लेकिन जो भी उसके रोब अधिकारियों से कम नही है। सूत्र बताते हैं शराब पीते समय महिला संचालिका को अस्वासन भी दिया जाता है अगर कोई अधिकारी गुमटी हटवाए तो हमको बताना। और गाड़ी की तरफ इशारा कर के यह भी दर्शाते है हमसे बड़ा कोई नही। अब सोचने वाली बात है इतने बड़े अधिकारी की गाड़ी से उतरने वाले युवक के जाम जब रोड पर खड़े होकर छलकने लगते हैं। तब कहा जाता है कानपुर पुलिस का कार ओ बार का सिस्टम। तस्वीरों में साफ है हाथ मे लगी शराब की बीयर और रोड पर खड़ी अपर नगरायुक्त की गाड़ी। अब इससे आप समझिये अपर आयुक्त नगर निगम शराबी या ड्राइवर

No comments

Thank you