अरमापुर कैंटीन में चोर कौन। अर्मापुर की CSD कैंटीन का सामान बाहरी लोगों को बेचा जाता है ओनेपोने दामो में। कर्मचारी नेता ने एक युवक को पकड़ा दर्जनों कॉफी पैकेट के साथ वीडियो हुआ वायरल।
विपिन सागर (मुख्य संपादक)
कानपुर। रक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के लिए बनी सीएसडी कैंटीन में आ रहा सब्सिडी वाला सामान खुले बाजार में बेच देने लगा आरोप कर्मचारी नेता ने पकड़ा। वीडियो अभी वायरल हुआ। बता दें कि कानपुर लघु शस्त्र निर्माणी व आयुध निर्माणी में भारतीय थल सेना की अलग-अलग कैंटीन हैं। इनमें घरेलू उपयोग के सामान में बाजार के मुकाबले सेना में कार्यरत व रिटायर्ड कर्मियों और अधिकारियों को सब्सिडी दी जाती है। इस सब्सिडी के चलते बाजार की तुलना में कैंटीन से सामान सस्ता पड़ता है। रक्षा कर्मचारियों व अधिकारियों को विशेष छूट पर मिलने वाला घरेलू सामान बाजार में बिक रहा है लेकिन सेना अधिकारी और प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहे हैं। पहले सेना की कैंटीनों से मिलने वाले सामान पर सीएसडी (कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट) अंकित होता था लेकिन धीरे-धीरे सभी आइटमों से इसे हटा दिया गया। सीएसडी को हटाने के कारण बाजार में अब बिक रहा कैंटीन का सामान पकड़ में नहीं आ पा रहा है। सेना की इंटेलीजेंस भी इस गोरखधंधे का पर्दाफाश नहीं कर पा रही है। सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में आलाधिकारियों को सूचित किया जा चुका है। अब सीएसडी हटने से यह गोरखधंधा फलफूल रहा है।
इस प्रकार मिलता है सामान
कैंटीन में सामान खरीदने के लिए सेना व कर्मचारियों से संबंधित लोगों की ही एंट्री है। जवान से लेकर अधिकारी तक को कैंटीन के कार्ड जारी हैं। इन कार्ड पर बाकायदा रैंक के मुताबिक लिमिट तय है कि किसे कितना सामान मिलेगा। इस लिमिट के बावजूद कैंटीन का सामान बाजारों तक पहुंच रहा है। दरअसल, हर माह के लिए सामान खरीद की निश्चित सीमा है।
अरमापुर इस्टेट में चोरी का खुलासा
ReplyDelete