KANPUR- अगर उन्नाव कोर्ट में सरकारी नौकरी चाहिए तो सपा नेता के पास आइये। सपा नेता विवेक चौधरी पर लगा सरकारी नौकरी के नाम पर पैसा उगाही का आरोप, पीड़ित को सरकारी की जगह दिलाई प्राइवेट नौकरी, पीड़ित ने लगाई पुलिस से गुहार थाना प्रभारी ने सुरु की जांच।
कानपुर- कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने अपने पड़ोसी सपा नेता पर लगाया गंभीर आरोप, कहा की सपा नेता ने सरकारी नौकरी के नाम पर 55 हजार रुपये लिए थे। जिसके बाद प्राइवेट नौकरी दिलाई,पता चलने पर पीड़ित ने अपना पैसा मांगा तो उसको धमकी दे डाली और कहा में सपा नेता हूँ अगर कहीं शिकायत की तो देख लूंगा।
कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रावतपुर मथुरा नगर में रहने वाले गयानन्द ने अपने पड़ोसी सपा नेता विवेक चौधरी पर आरोप लगा कल्याणपुर थाने में न्याय की गुहार लगाई है। गयानन्द ने बताया कि सपा नेता विवेक चौधरी ने उन्नाव कोर्ट में सरकारी पद पर चपरासी बनाने के नाम पर एडवांस में 55 हजार रुपये ले लिए और बाकी पैसा काम होने के बाद लेने की बात कही पीड़ित ने बताया पूरे काम के विवेक चौधरी ने 1.5 लाख रुपये की मांग की थी। पीड़ित से पैसा लेने के बाद सपा नेता ने काफी समय तक टरकाया मामला बढ़ते देख पीड़ित को सपा नेता ने गंगा ट्रांससिटी प्रोजेक्ट में प्राइवेट में लगा दिया। 15 दिन काम के बाद पीड़ित ने पूरी जानकारी की तो पता चला पीड़ित के साथ सपा नेता ने टप्पेबाजी कर दी और प्राइवेट नौकरी लगवा दी। जिसके बाद पीड़ित ने अपना पैसा मांगा तो अपनी पहुंच दिखा कर धमकाने लगा। जिसके बाद पीड़ित ने कल्याणपुर थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने तहरीर लेकर जांच सुरु कर दी है।
No comments
Thank you