CSJMU में व्यक्तित्व एवं सफलता विषय पर कार्यशाला का आयोजन
विपिन सागर (मुख्य संपादक)
कानपुर- बुधवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लाइब्रेरी साइंस में विद्यार्थियों के करियर को ऊंची उड़ान देने हेतु *व्यक्तित्व एवं सफलता* विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया l
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य वक्ता एवं काउंसलर डॉ सुधांशु राय लाइब्रेरी साइंस के निदेशक डॉ आशीष श्रीवास्तव एवं डॉ मनीष त्रिपाठी द्वारा किया गया l मुख्य वक्ता डॉ सुधांशु राय ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी की पहचान उसके व्यक्तित्व से होती है जहां ज्ञान के साथ-साथ व्यवहार, प्रेजेंटेशन, कम्युनिकेशन, बॉडी लैंग्वेज इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैl उन्होंने बताया आज के समय में आपका प्रेजेंटेशन और व्यक्तित्व ही आपको सफलता के सोपान पर पहुंचाता है l
आज नई शिक्षा नीति में पुस्तक के ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान पर फोकस किया गया हैl डॉ सुधांशु राय ने विद्यार्थियों को इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए और उन सब बारीकियों के बारे में बताया जिससे अपना कर विद्यार्थी इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकता है , डॉ सुधांशु राय ने बताया छात्र को अपनी क्षमता का आकलन खुद करना हैl
लाइब्रेरी साइंस के निदेशक डॉ आशीष श्रीवास्तव ने कहा विद्यार्थियों को अपनी रूचि के अनुसार अपने कार्यों को करना चाहिए उन्होंने बताया कि हर छात्र के अंदर अपार ऊर्जा है और इस ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान करने में शिक्षक और काउंसलर मुख्य भूमिका निभा सकते हैं l उन्होंने कहा हमारा विभाग समय-समय पर व्यक्तित्व विकास एवं मोटिवेशन की कार्यशाला को आयोजित करेगा l डीएसएन कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मनीष त्रिपाठी ने कहा कि छात्रों को अपने अंदर बहुमुखी प्रतिभा को विकसित करना है और विभिन्न क्रियाकलापों में जो उनके व्यक्तित्व का निर्माण करें उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है उन्होंने कहां विश्वविद्यालय के कई ऐसे शिक्षक हैं जो समाज के हर कार्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं l एंप्लॉयमेंट ब्यूरो के अजय जैन ने सेवायोजन केंद्र में रजिस्ट्रेशन हेतु छात्र छात्राओं को अवगत कराया l इस अवसर पर लाइब्रेरी साइंस के डॉ आशीष श्रीवास्तव शिशिर यादव समेत समस्त शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l
No comments
Thank you