Breaking News

कानपुर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने अपने सुरों से सभागार को थिरकाया


विपिन सागर (मुख्य संपादक)

कानपुर- छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में 36वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक, प्रो. संजय स्वर्णकार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम में इंदु ठाकुर द्वारा बहारों मेरा जीवन भी सवारों, रसिक बलमा, जब रात है ऐसी मतवाली, दिल किसी और का ना हो पाया पर संगीत प्रस्तुति दी। मोहित मल्होत्रा द्वारा मुझे तुम नजर से गिरा तो रहे हो, जीवन से भरी तेरी आंखें, तुमने मुझे देखा होकर, दीवाना हुआ बादल गीत गाकर समा बांध दिया। कृति गुप्ता द्वारा का करूं सजनी आए ना बालम, पिया तोसे नैना लागे रे, तू जहां जहां रहेगा पर संगीतमय प्रस्तुति दी। आदर्श गुप्ता द्वारा हमें तुमसे प्यार कितना, याद पिया की आए, जब दीप जले आना, कोरा कागज था ये मन मेरा पर गीत गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। आयुष श्रीवास्तव द्वारा आन मिलो सजना, अभी मुझमें कहीं बाकी थोड़ी सी है जिंदगी, एहसान तेरा होगा मुझपे, छूकर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा जैसे गानों पर प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के वर्तमान छात्रों द्वारा संगीत पर अपनी प्रस्तुति देने वाले भूतपूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रिचा मिश्रा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सीडीसी डॉ.आर.के. द्विवेदी,  प्रो.संजय कुमार स्वर्णकार, कुलसचिव डॉ. अनिल यादव, प्रो.सुधीर अवस्थी, प्रो. नंदलाल, प्रो.सुधांशु पांडिया, डॉ.राशि अग्रवाल, सहायक मीडिया प्रभारी विवेक सचान, डॉ. रागनी स्वर्णकार प्रो.सुविज्ञा अवस्थी, डॉ. जितेंद्र डबराल, सुरक्षा प्रभारी डॉ. आर.पी.सिंह,  डॉ.प्रवीन कटियार आदि लोग मौजूद रहे।

No comments

Thank you