Breaking News

हत्या,हत्या, और हत्या, सीनियर डॉक्टर ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को उतारा मौत के घाट पुलिस मौके पर


विपिन सागर (संपादक)

कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या की खबर अपार्टमेंट में फैली। डिप्रेशन में आकर एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी और दो जवान बच्चों की हत्या कर दी  हत्या के बाद अपने छोटे भाई को फोन कर घटना की जानकारी देकर फरार हो गया ट्रिपल हत्याकांड से जहां पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप और दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस अफसर भी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर एक डायरी  बरामद हुई है इसमें हत्या किए जाने समेत कई और बातें लिखी हैं। डॉक्टर के डिप्रेशन में हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आ रही है, पुलिस घटनास्थल पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है कल्याणपुर थाना क्षेत्र में दिविनयूटी  अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 501 में डॉक्टर सुशील कुमार पत्नी चंद्रप्रभा 16 साल की बेटी खुशी और 21 वर्षीय बेटे शिखर  के साथ रहते थे शुक्रवार शाम तकरीबन 7:00 बजे उन्होंने आवास विकास 3 में रहने वाले अपने भाई सुनील कुमार को फोन करके बताया कि मैं बहुत डिप्रेशन में हूं और पुलिस को सूचना दे दो उसके बाद उनका फोन कट गया छोटे भाई ने कई बार फोन किया तो रिसीव नहीं हुआ तो वे घटनास्थल पर पहुंचे काफी देर तक दरवाजा खटखटाते रहै पर कोई रिस्पांस नहीं मिला पड़ोसियों को जानकारी देकर कल्याणपुर पुलिस को जानकारी दी ।दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो खून से लथपथ चंद्रप्रभा की लाश पड़ी हुई थी तो वही दूसरे कमरे में दोनों बच्चों की लाशें पड़ी थी। पास ही खून से सना हथोड़ा पड़ा रहा जिससे  हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। वहीं बच्चों का गला दबा  कर हत्या करने की बात पुलिस ने कही । घटना को अंजाम देकर आरोपी डॉक्टर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही  मौके पर पुलिस आयुक्त आनंद तिवारी समेत फॉरेंसिक टीम और दाग सकवायड  की टीम भी पहुँचि और जांच पड़ताल  शुरू कर दी। ट्रिपल मर्डर से  पूरे अपार्टमेंट में जहां दहशत का माहौल है तो वही पुलिस घटनास्थल से मिले डायरी उसमे हत्यकांड के पीछे कई बातों का जिक्र किया गया है। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी हुई है समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर कई पहलू सामने आने बाकी थे वहीं घटना के पीछे डॉक्टर सुशील कुमार के डिप्रेशन में होने की बात सामने आ रही है
 बॉक्स में इस ट्रिपल मर्डर के बाद बड़ा सवाल उठता है कि आखिर ऐसी क्या वजह थी  हंसता खेलता परिवार पल भर में बिखर गया अपने ही परिवार को मौत की नींद सुलाने वाले डॉक्टर सुशील हत्यकांड को अंजाम देकर फरार हो गया, कियोंकि डिप्रेष में हत्यकांड अंजाम दिया और भाई को सूचना दी तो भाग कियो। वही अपार्टमेंट में लगे सीसीटीव  कैमरे में हत्यारोपी के आने की फुटेज मिली है।

No comments

Thank you