Breaking News

कानपुर के इस विश्वविद्यालय की होस्टल में रहने वाली छात्रा निकली कोरोना पॉजिटिव मची अफरातफरी विश्वविद्यालय ने लिए गए यह महत्वपूर्ण निर्णय

विपिन सागर (मुख्य संपादक)

कानपुर- छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में हॉस्टल में अचानक तब अफरा-तफरी मच गई जब बी टेक कम्प्यूटर साइंस की फाइनल वर्ष की छात्रा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। 
बात यह भी सही है कानपुर की तीनों विश्वविद्यालय में अभी तक किसी तरह का कोरोनावायरस के लिए प्रोटोकॉल नहीं बनाया गया है। हालांकि सीएसजेएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक को जैसे ही छात्रा के विषय मे पता चला तो हाई लेवल मीटिंग सुरु के दी और कुछ नए निर्णय भी लिए गए। जैसे मास्क, सेनेटाइजर, होस्टल में रह रहे छात्रों की थालीयों को भी फिक्स करने का निर्णय लिया गया साथ ही अन्य निर्णय भी लिये गए हैं। सूत्रों की माने तो शासन से जल्द ऑनलाइन क्लास का भी प्रस्ताव हो सकता है।
विश्वविद्यालय में छात्रा की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आने के बाद विशेषज्ञों की माने तो अगर इसी तरह के हालात रहे तो मामला और गंभीर हो सकता है।
सूत्रों की माने तो कोविड संबंधित टीम भी विश्वविद्यालय में बुलाई गई जांच के साथ-साथ छात्रा को क्वारन्टीन कराया गया है। पूरे होस्टल को सेनेटाइजर भी कराया गया है। और मीटिंग में यह निर्णय भी लिया गया है कि सभी छात्र और छात्राओं का बुधवार को आरटीपीसीआर के सेंपल लेकर जांच कराई जाएगी जिसके बाद विश्वविद्यालय और भी निर्णय ले सकती है।

No comments

Thank you