Breaking News

कानपुर में HBTU के छात्रों का ऑनलाइन परीक्षा कराने को लेकर आंदोलन, बैठे धरने पर। जबकि कैंपस में कई छात्र हुए हैं कोरोना संक्रमित कुलपति भी परीक्षा ऑफलाइन कराने की जिद पर अड़े कहीं फूट ना जाए HBTU में कोरोना बम


विपिन सागर (मुख्य संपादक)

कानपुर - एचबीटीयू के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिषर में परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने को लेकर धरना प्रदशर्न सुरु कर दिया है। छात्रों का कहना है। कि कोरोना तेजी से फेल रहा है लेकिन उसके बाबजूद विश्वविद्यालय के कुलपति परीक्षाओ को ऑफलाइन कराने की जिद पर अड़े हुए हैं। बुदवार देर शाम लगभग 300 छात्र छात्राएं  एकत्रित होकर कुलपति कार्यालय पहुंच गए साथ ही हाथों में प्रोटेस्ट के पेपर थे जिन पर लिखा है। परीक्षा ऑफलाइन नही ऑनलाइन होनी चाहिए। छात्रों का कहना हैं कोरोना देश मे हावी है। अगर हमारे साथ कुछ होता है तो कौन जिम्वेदार होगा। हालांकि छात्रों की भीड़ देख कुलपति ने तुरतं कुछ छात्रों को आफिस में बुलाकर वार्ता सुरु कर दी थी परंतु कुछ हल नही निकला। छात्रों का कहना हैं जब तक हमारी बात सुनी नही जाएगी तब तक हम ऐसे ही शांति प्रिय तरीके से आंदोलन करते रहेंगें। बड़ी बात ये भी है सीएसजेएमयू विश्विद्यालय कानपुर के कुलपति सहित कई लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। तो ऐसे में लाजमी है कि HBTU में छात्र भी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं। और एक बड़ा कोरोना बम फूट सकता है। मामला बढ़ते देख HBTU प्रशासन ने पुलिस को बुलाया जिसके बाद लगातार छात्रों से वार्तालाप चल रहा है।

No comments

Thank you